सूरतगंज/बाराबंकी : आलू की बंपर पैदावार से किसानों में थी खुशी जो अब किसानों की सारी खुशी मायूसी में छलकने लगी है, नहीं मिल रहा आलू का खरीददार कोल्ड स्टोर से मिली टोकन हप्तो तक आलू नही रखा गया आलू, जो कोल्ड स्टोर के सामने किसानों को पिछले कई दिनों से करना पड़ रहा इंतजार जबकि टोकन बनवाने के लिए किसानो ने आधार कार्ड के साथ साथ 10 रुपया प्रति कट्टी की दर से पैसा भी जमा कर दिया है। उसके बावजूद भी किसान रोड के दोनों छोर पर हप्तो से लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है , बता दे की मोहम्मदपुर खाला मोड़ स्थित महावीर कोल्ड स्टोर जिसका अभी हाल ही के दिनों में उद्घाटन हुआ परंतु कोई उचित व्यवस्था नही है। यहां तक की सबसे बड़ी कमी आलू उतारने वाले लेबरो की है। लेबरों ने दबी आवाज में बताया कि लेबरो को पैसा मिलने में दिक्कत हो रही है जिससे लेबर इस स्टोर से दूसरे दूसरे स्टोर में चले जा रहे है। जबकि यहां पर सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रालियां लाइन में कई दिनों से खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही हैं परंतु लेबरो की किल्लत से किसान हप्तो से रोड पर पड़ा है, और ट्रैक्टर ट्राली पर आलू लादे । किसान की माने तो कई दिनों से किसानों का समय नष्ट हो रहा है साथ ही इतनी लागत लगाकर पैदा की गई आलू की फसल अगर बे मौसम बारिश कर बरस जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। जबकि इस बार बंपर पैदावार देख किसानो में काफी खुशी झलक रही थी लेकिन क्षेत्र के किसानों को आलू की फसल खुदाई तक की मूल कीमत भी नहीं मिल पा रही है। साथ ही कोल्ड स्टोर में आलू स्टोर करने के लिए किसानों की कई दिनों से किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है। जिससे किसान काफी ज्यादा आक्रोश में है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को महावीर कोल्ड स्टोर में लंबी लाइन में लगे किसानों को गेट पास मिलते ही गोल्ड स्टोर के ग्राउंड में ट्रैक्टर ट्राली अंदर जाने लगी कि एक ट्रैक्टर ट्राली और गेट के अंदर गया। इसी बीच किसी बात को लेकर मैनेजर से बड़ी देर तक बहस हुई उसके बाद मैनेजर ने ट्रैक्टर ट्राली दूसरे रास्ते से बाहर निकालने को कहा जो दूसरा रास्ता बहुत ही खराब है, अगर जरा सी चूक हो जाए तो खलिया ट्रैक्टर ट्राली भी पलट जायेगा , मगर मैनेजर ने लदा ट्रैक्टर ट्राली ग्राउंड से बाहर निकालने को कहा कि जो ट्रैक्टर ट्राली बाहर निकाल रहा थे कि इसी बीच अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली बगल के खंती में जा गिरा गरीमत रही की किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। इसी बीच अक्रोषित किसानों ने करीबन 5:30 बजे हंगामा कर बीचों बीच रोड पर आलू लदा ट्रैक्टर ट्राली खड़ा कर दिया जिससे करीबन आधा घंटा तक आवागमन ठप रहा। वही इस मामले में सूचना पर पहुंची मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने किसी तरह किसानों को समझा बुझाकर रोड खाली कराया।

✍️ ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed