बदायूं/उत्तर प्रदेश : रविवार को आंवला- बिसौली रोड स्थित मनौना धाम के नाम से प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के महंत श्री ओमेंद्र सिंह महाराज के नगर सहसवान में प्रथम आगमन पर श्याम भक्तों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया। सहसवान सीमा पर दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ कार्यक्रम आयोजक इंजीनियर यदुवंश यादव व डॉ प्रवीन माहेश्वरी द्वारा बिसौली बस स्टैंड पर महंत जी का स्वागत किया उसके उपरांत एसबीआई रोड स्थित आलोक मालपाणी ने प्रतिष्ठान पर स्वागत सम्मान किया उसके बाद कोतवाली, नयागंज,जहांगीराबाद चौराहा, बदायूं – दिल्ली हाईवे से होते हुए मोहल्ला अकबराबाद निकट शिव मंदिर कार्यक्रम स्थल तक फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओमेंद्र सिंह महाराज द्वारा आरोग्य थैरेपी सेंटर का उद्घाटन किया गया । महंत जी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी श्याम भक्तों को आशीर्वाद दिया तथा कहा कि बाबा श्याम प्रभु का सच्चे मन आस्था के साथ नाम लेते ही कष्ट दूर हो जाते हैं जो श्याम भक्त बाबा की दरबार में जीवन से, व्यापार से, बीमारी से हार कर आता है वो दरबार से जीत कर जाता है । बाबा हारे के सहारे है सभी को अपने माता पिता गुरुओं का आदर करना चाहिए, जिनके घर में माता पिता गुरुओं का सम्मान होता है उनके घर में भगवान विराजमान रहते हैं तथा घर में सुख शांति समृद्धि रहती है जो लोग सनातन का विरोध कर रहे हैं वह गलत है, किसी को भी धार्मिक ग्रंथो का विरोध सनातन धर्म का विरोध करने का अधिकार नहीं है ।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा । इस मौके पर आयोजक इंजीनियर यदुवंश यादव चेयरमैन यदु इंस्टीट्यूट, सेवादार ठाकुर वेदपाल सिंह, किरण पाल यादव, प्रजेश यादव, जितेंद्र यादव मैनेजर यदु इंस्टिट्यूट, अनिल यादव, ठाकुर रजत सिंह , ठाकुर शिवम सिंह, ठाकुर राजवीर सिंह सचिव,दीपक पुंडीर, राहुल, पिंटू, अनुराग, दीपक शर्मा,दिनेश आदि सैकड़ों की तादाद में भक्तगण मौजूद रहे ।
✍️ ब्यूरो रिर्पोट आलोक मालपाणी (बरेली मण्डल)