बदायूं/उत्तर प्रदेश : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केन्द्र एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश स्तरीय Y 20 यूथ सेमिनार के अन्तर्गत बदायूं का जिला स्तरीय Y 20 यूथ सेमिनार आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न इस सेमिनार के द्वारा 24 मार्च को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवम 6 अप्रैल को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बदायूं जनपद से एक एक महिला और पुरुष का चयन किया गया। “युवाओं के लिए स्वास्थ्य भलाई और खेल एजेंडा” विषय पर लखनऊ में होने वाले वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बदायूं जनपद से 35 युवा वक्ताओं ने अपनी प्रस्तुतीकरण किया, जिसमें से पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय बीए प्रथम सेमेस्टर के अनूप सिंह एवं महिला वर्ग में जे एस कॉलेज उनौला की बीएड छात्रा अभिलाषा यादव को विजेता घोषित कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया।

“कार्य उद्योग का भविष्य : नवाचार एवं 21वीं सदी का कौशल” विषय पर 6 अप्रैल को आई आई टी कानपुर में आयोजित होने वाले वाली प्रतियोगिता के लिए पुरुष वर्ग से राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के बीए तृतीय वर्ष के छात्र अर्जुन सिंह एवं बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा शगुन शर्मा को विजेता घोषित कर चयनित किया गया। एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में गठित निर्णायक मंडल में डॉ सतीश सिंह यादव,डॉ संजय कुमार, डॉ दिलीप कुमार वर्मा एवम कुमारी रूचि दिवेदी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने यूथ 20 कार्यक्रम तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर युवा कल्याण अधिकारी राहुल कुमार चौबे एवम नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन किया। सर्वज्ञ गुप्ता, इशराक अहमद खान, गुरुचरण गुप्ता एवम अंशिका सोलंकी के विचारों को भी सराहा गया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने G 20 और Y 20 के अतीत वर्तमान और भविष्य पर प्रकाश डालते हुए इसका भारतीय युवाओं के लिए होने वाली उपयोगिता को उद्घाटित किया। डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि वैश्विक पटल पर भारत अपनी पहचान बनाते हुए अपने देश के मानव संसाधन की सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहा है, जिसका बहुत बड़ा लाभ कौशल युक्त युवाओं और महिलाओं को प्राप्त होने वाला है। इस अवसर पर डॉ ज्योति विश्नोई, डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ सारिका शर्मा, डॉ प्रेमचंद चौधरी, नेहा पाल,राखी, आशीष, राहुल, आदि उपस्थित थे।

✍️ ब्यूरो रिर्पोट आलोक मालपाणी (बरेली मण्डल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *