दिनांक 12 सितंबर 2021 उत्तर प्रदेश के विशाल जनपद एटा के लोकसभा अध्यक्ष श्रीमान जितेंद्र राजपूत के माध्यम से एक विशाल ऑफलाइन बैठक का आयोजन किया गया जिसमें
पार्टी की ओर से समाज हित में किए जा रहे अति उल्लेखनीय महत्वपूर्ण कार्यों का गहनता पूर्वक चर्चा की गई साथ ही साथ अध्यक्ष महोदय के द्वारा यह भी बतलाया गया कि अन्य राजनीतिक पार्टी की तुलना में बहुआयामी राजनीतिक पार्टी भिन्य कैसे पार्टी के उद्देश्य क्या हैं पार्टी की विचारधारा शिक्षा तकनीकी अनुसंधान को लेकर आगे बढ़ रही है वर्तमान भारत के अनुसार संविधान में बदलाव की मांग को लेकर व शिक्षा तकनीकी अनुसंधान के क्षेत्र में हो रहे बाजारीकरण व वैज्ञानिक कार्यों में राजनीतिक दखल बाजी को रोकने हेतु पार्टी दिन पर दिन अपना जनाधार बढ़ा रही है इस विशाल बैठक में अध्यक्ष महोदय की उपस्थिति में अनेक साथियों ने सदस्यता ग्रहण की तथा पार्टी की कार्यकारिणी के अनुसार पदों की नियुक्तियां की गई पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा जुड़ने वाले साथियों को यह भी आश्वासन दिया गया कि पार्टी उनके उद्देश्यों के प्रति खरा उतरेगी और पार्टी में जुड़ने वाले साथियों का अन्य पार्टियों की तुलना में हनन नहीं होगा
इस विशाल बैठक में जनपद एटा से श्रीमान विकास जी आकाश जी रानू जी रवि जी अमित जी शिवम जी अंकुर जी सोनवीर जी हर्ष जी अजय जी लक्ष्मी जी प्रसून जी गोविंद जी विधानसभा पटियाली से संदीप जी
फैजान जी शिवम जी आदि साथी गण बैठक को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहे।