बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत के साथ दिलीप मिश्रा फतेहपुर, बाराबंकी। प्रधान पति ने चौकी पर ही दबंगई दिखाते हुए भूमिधरी की पिटाई कर दी। जबकि मुख्यमंत्री,कानून व्यवस्था के नाम पर सख्त कदम उठाने के दावे कर रहे हैं। सिपाही व ग्राम प्रधान की दबंगई के विरुद्ध पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी मुख्यमंत्री, डीएम, एसपी को भेजा शिकायती प्रार्थना पत्र। कार्रवाई की मांग ज्ञात हो, कि पीड़ित नबी अहमद पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी ग्राम कुतलूपुर लालपुर चौकी थाना मोहम्मदपुर खाला ने अपनी दी गई तहरीर में बताया, कि पीड़ित की जमीन पर विपक्षी ताहिर खां पुत्र वाहिद खां जो कि मौजूदा प्रधान पति हैं, उनके द्वारा अन्य दो लोगों व रिश्तेदारों को साथ मिलाकर जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने विरोध किया और एक शिकायती प्रार्थना पत्र मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी लालपुर लेकर पहुंचा जहां मौके पर विपक्षी पहुंचे और चौकी पर तैनात आरक्षी वीरेंद्र तिवारी से सांठगांठ कर पीड़ित के भाई मोहम्मद अहमद पुत्र इदरीश को पुलिस चौकी पर ही भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लात घूसों से मारने पीटने लगे। पीड़ित की चीख-पुकार के बाद दूसरे सिपाही मौके पर आए और पीड़ित को बचाया, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित के विरुद्ध मोहम्मदपुर खाला थाने पर शांति भंग की कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज कर दिया। जिससे पीड़ित काफी छुब्ध है, और पुलिस के सामने हुई पीड़ित से मारपीट व पीड़ित के विरुद्ध मुकदमा लिखे जाने की उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा के साथ दिलीप मिश्रा बाराबंकी 🖋️