ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार आसिफ रईस बिजनौर….. उत्तर प्रदेश में बहुप्रतिक्षित निकाय चुनाव का एलान हो गया है। राज्य निर्माचन आयोग ने रविवार शाम को चुनाव की तिथियों का एलान कर दिया है। चुनाव का एलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। यूपी में दो चरणों में चार और ग्यारह मई को चुनाव कराए जाने हैं और 13 मई तो गिनती शुरू हो जाएगी। आयोग ने पहले ही साफ कर दिया है नगर निगम में चुनाव ईवीएम से तथा बाकी चुनाव मतपत्रों से होने हैं।मुरादाबाद में पहले चरण में चुनावरविवार शाम को हुई पत्रकार वार्ता में निर्वाचन आयोग ने एलान किया है कि प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। नामांकन की जांच समेत नामांकन की प्रकिया 25 अप्रैल तक मुकम्मल हो जाएगी और चार तथा ग्यारह मई को मतदान किया जाएगा। मतों की गिनती 13 मई को होगी। पहले चरण में सहारनपुर मंडल, मुरादाबाद मंडल, आागरा मंडल, झांसी मंडल, प्रयागराज मंडल, लखनऊ मंडल, देवीपाटन मंडल, गोरखपुर मंडल व वाराणसी मंडल में मतदान होगा। दूसरे चरण में मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आाजमगढ़ व मीरजापुर मंडल में मतदान होगा।नगर निगमों में ईवीएम से होगा चुनावउत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव होना है जिसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव ईवीएम होने हैं। इसके अलावाा नगर पालिका परिषद के 199 अध्यक्ष तथा 5327 सदस्यों तथा नगर पंचायत के 544 अध्यक्ष तथा 7178 सदस्यों का निर्वाचन मतपत्रों से।किया जाएगा। प्रदेश के 760 नगरीय निकाय में 14684 पदों पर चुनाव होना है। मुरादाबाद मंडल के रामपुर, सम्भल, बिजनौर, अमरोहा में चुनाव चार मई को होगा और गिनती 13 मई को होनी है। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाने की हिदायत की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार आसिफ रईस बिजनौर🖋️