*बहुयामी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी*सूरतगंज बाराबंकी*मोहम्मदपुर खाला पुलिस चौकी सूरतगंज के विकपुरवा मजरे रूहेरा निवासी रामू वर्मा गांव में स्थित गुरुकृपा पब्लिक स्कूल विगत कई वर्षों से संचालित कर रहे हैं। जिस विद्यालय में छात्र-छात्राओं को गर्मी से निजात के लिए हवा पानी व शिक्षण कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा न हो,प्रबंधक रामू वर्मा ने सोलर पैनल लगवा रखे हैं। वहीं विद्यालय में बीती शनिवार और रविवार की रात लगभग एक बजे विद्यालय में पीछे के रास्ते से घुसे अज्ञात चोरों ने 100-100 वाट के पैनल एक गैस सिलेंडर व नीचे कमरे में रखी हैमर मशीन पर हाथ साफ कर दिया। वैसे पीड़ित प्रबंधक की माने तो चोर बड़ी चोरी की फिराक में थे,परंतु विद्यालय की छत पर सो रहे उनके चाचा को चोरों की भनक लग गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे आस- पास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों के खौफ से चोर नौ दो ग्यारह हो गए। भागते वक्त चोरी में प्रयुक्त लगभग आधा दर्जन रिंच और प्लास छोड़कर चोर भागने निकले। जिससे विद्यालय के जान और माल का बड़ा नुकसान होने से बच गया। चोरों के निशाना बनाने की इस विद्यालय की तो यह पहली घटना है परंतु इसी के बगल गांव बीबियापुर मे लगभग 4 वर्षों पूर्व चोर,चोरी की घटना को अंजाम देने गए थे जिसमे घर मालिक के जग जाने पर घर मालिक शिक्षामित्र पर जानलेवा हमला किया था,जिसमे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। विद्यालय में हुई चोरी की लिखित सूचना विद्यालय प्रबंधक ने चौकी प्रभारी सूरतगंज को दे दी है फिलहाल 2 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस मौके पर जांच करने नहीं पहुंची है जो पुलिस की ढीली कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं चौकी प्रभारी का कहना है कि जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

बहुयामी समाचार ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा बाराबंकी🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image