बदायूं/उत्तर प्रदेश : सहसवान – बिसौली मार्ग पर दिल्ली से ससुराल में रह रहे बच्चे एवं पत्नी को बाइक द्वारा अपने घर लेकर जा रहे युवक की बाइक में विपरीत दिशा से आ रहे छोटे हाथी वाहन चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी,जिसमें दंपत्ति सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को सीएचसी सहसवान लाया गया युवक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सहसवान के ग्राम तिगरा निवासी हरिओम पुत्र भगवान सहाय दिल्ली में मेहनत मजदूरी करके अपनी आजीविका चला रहा है उसकी पत्नी ललितेश कुछ दिन पूर्व बेटी रीसा (7 वर्ष) बेटा किरण (5 वर्ष) को उसके नाना बिल्सी के ग्राम सिरतौल में रह रहे थे हरि ओम दिल्ली से आज अपने घर तिगरा वापस लौट कर आया तो मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल सिरतोल अपनी पत्नी व बच्चों को बुलाकर नरैनी चौराहे से बिसौली- सहसवान मार्ग होते हुए अपने गांव तिगरा 6:00 बजे के लगभग वापस हो रहा था कि तभी भूड़ खितौरा तिराहे पर जैसे ही पहुंचा कि सहसवान की ओर से तीव्र गति से बिसौली की ओर जा रहे छोटे हाथी चालक ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे हरि ओम उसकी पत्नी ललितेश बेटी रीसा पुत्र किरण गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को उपचार वास्ते सीएचसी सहसवान लाया गया । जहां हरिओम की हालत नाजुक होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जबकि अन्य सभी घायलों को प्रथम उपचार देने के बाद घर जाने की इजाजत दे दी मामले की जानकारी थाना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है ।
✍️ आलोक मालपाणी ब्यूरो प्रमुख (बरेली मण्डल)