बिसौली/बदायूं : श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल से कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण एवं मनोरंजन ट्रिप पर फन सिटी बरेली ले जाया गया। बच्चों ने भ्रमण के दौरान वाटर पूल में खूब मस्ती की। इसके साथ साथ फन सिटी के विभिन्न झूलों, कप प्लेट कोलंबस, गोरिल्ला राइड, फ्रॉग राइड, ट्रेन राइड, घोस्ट हाउस, मोगैंबो केव, ब्रेक डांस, रेन डांस, ब्रेक कार, वोटिंग(नौका विहार) इत्यादि का आनंद लिया। शिक्षक शिक्षिकाओं ने अनुशासन व मर्यादाओं का पालन करते हुए वहां के अति सुंदर प्राकृतिक दृश्य को भी कैप्चर किया। विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य मीनू एल बत्रा ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं। ट्रिप में अनामिका पाठक, माही, गर्वित, आनंद, सक्षम, माणिक, साक्षी, अपर्णा, आद्रिका, लता, इंदु, दीक्षा, अनुराधा, आराध्या, मोहित, आदर्श, निशांत, आशीष, कौशल, युविका सहित 80 छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए।
✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली