सहसवान(बदायूं)डी .पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ग्रीन इण्डिया फाउंडेशन (दिल्ली) के श्री कालेश्वर मिश्रा के द्वारा महाविद्यालय में बरगद का पौधा लगाया गया।जो कि गंगा वृक्षमाल अभियान का एक हिस्सा है। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने अपने समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ देश मे पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने वाली टीम का अभिनंदन करते हुए एक विद्यार्थी कुनाल नागर( बी एस सी तृतीय वर्ष ) के नाम से पौधा लगाने का निर्णय लेते हुए पांच छात्रों टीम का गठन किया ।जिसमें बी.एससी तृतीय वर्ष का छात्र श्रेष्ठ जीत ,बी ए. थर्ड ईयर का छात्र फुरकान बी ए . प्रथम वर्ष के छात्र इमरत अली व अमित शामिल हैं।एक नयी पहल का प्रारंभ होगा जिसमें छात्रों के नाम की प्लेट अंकित रहेगी।

अतुल्य गंगा टीम मे लेफ्टीनेंट जनरल श्री मेहता, लेफ्टीनेंट कर्नल हेम लो हुमी, लेफ्टीनेंट कर्नल जितेन्द्र कृष्णा, मनोज केश्वर कैप्टन भारतीय सेना नवतेज सिंह,अवधेश त्यागी ने अतुल्य गंगा ट्रस्ट के बैनर तले महाविद्यालय में रुककर विद्यार्थियों से बातचीत कर उन्हें देशसेवा हेतु प्रेरित किया। प्रकृति से जुड़ाव हेतु अपने जन्मदिन पर व किसी की मृत्यु पर पेड़ लगाने का सुझाव दिया।साथ ही पालीथीन के प्रयोग को नकारने सहित गंगा को साफ रखने की बात कही। फौजियों से मिलकर छात्रों में गर्व की अनुभूति हुई। शिक्षक वर्ग में भूपेंद्र माहेश्वरी, दिव्यांश सक्सेना,सना साजिद, डॉ नीलोफर, निक्की माहेश्वरी, गुलनार जमील, तृप्ति सक्सेना , नितिन माहेश्वरी सत्यपाल यादव, प्रभात सक्सेना,विनोद यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। रिटायर्ड फौजी अतुल्य गंगा से जुड़कर गंगोत्री से साइकिल लेकर निकले हैं जो कि अपने अभियान से लोगों को जोड़ते हुए पश्चिम बंगाल तक पहुंचेगे।जन जन तक पर्यावरण को स्वच्छ व सुरक्षित रखने की व वृक्षमाल बनाने की प्रेरणा देते आगे बढ़ेंगे। डी पी महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने अतुल्य गंगा साइक्लाथान परिक्रमा 2022 की टीम का भव्य स्वागत व शुभकामनाएं अर्पित की।

ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed