बिसौली/बदायूं : जाएंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स के तत्वाधान में जायंट्स प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच में जायंट्स लायंस ने जायंट्स टाईगर्स को 50 रनों से पराजित कर दिया। मदन लाल इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित मैच का उदघाटन प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सिंह ने किया। दोनों टीमों के द्वारा मैदान पर राष्ट्रगान गाया गया। जाएंटस लायंस के कप्तान प्रवीण अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जाएंट्स लायंस के ओपनर मोहित वार्ष्णेय एवं शिविन अग्रवाल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में ही स्कोर 100के पार पहुंचा दिया। शिविन अग्रवाल के 36 रन पर आउट होते ही मैदान में उतरे मनोज यादव ने चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी। इसके बाद साहू सावेन्द्र तथा सौरभ गुप्ता ने अंतिम 3 ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 15 ओवर में 207 रन तक पहुंचा दिया।

जाएंट्स लायंस की ओर से मोहित वार्ष्णेय ने सर्वाधिक नाबाद 59 रन बनाए। जाएंट्स टाइगर्स की ओर से निशांत गोयल, विवेक अग्रवाल और रिंकू अग्रवाल ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में उतरी जाएंट्स टाइगर्स की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी। जाएंट्स टाइगर्स की ओर से कप्तान निशांत गोयल, राजू साहनी, डॉ. गुंजन वार्ष्णेय, मुकेश यादव ने अच्छे शॉट लगाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जाएंट्स लायंस की ओर से मोहित वार्ष्णेय ने तीन विकेट, शिविन अग्रवाल ने दो विकेट, साहू सावेन्द्र, मनोज यादव व नितिन अग्रवाल ने एक-एक विकेट लिया। जाएंट्स लायंस की टीम ने 50 रनों से मैच को जीत लिया। मोहित वार्ष्णेय को मैन ऑफ द मैच, मनोज यादव को बेस्ट बैट्समैन, संदीप गुप्ता को बेस्ट बॉलर, डॉ गुंजन वार्ष्णेय को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। विदित मिश्रा एवं अनुपम वार्ष्णेय ने अंपायरिंग की। कमेंटेटर के रूप में प्रवीण अग्रवाल तथा स्कोरर के रूप में साहू सावेन्द्र एवं नितिन वार्ष्णेय रहे। जाएंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स की यूनिट डायरेक्टर मधुपमा वार्ष्णेय ने विजेता टीम को तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

मैच में जाएंट्स ग्रुप महिला समृद्धि की अध्यक्ष रूपम, रितु साहनी, पारुल अग्रवाल, रोजी अग्रवाल, आंचल वार्ष्णेय, रुचि वार्ष्णेय, पिंकी वार्ष्णेय, मोनिका अग्रवाल, प्रीति वार्ष्णेय आदि ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मैच में अनुपम वार्ष्णेय, रिंकू अग्रवाल, नितिन वार्ष्णेय, प्रवीण अग्रवाल, शिविन अग्रवाल, साहू सावेंद्र गुप्ता, विवेक अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल डॉक्टर गुंजन वार्ष्णेय, मुकेश यादव, मोहित गुप्ता, संदीप गुप्ता, मनोज यादव, सौरभ गुप्ता, राजू साहनी, अमित बाबू, मयंक अग्रवाल, गौरव वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, श्रेष्ठ वार्ष्णेय, स्वप्निल वार्ष्णेय, शिवांग अग्रवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *