➡️लखनऊ- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान ,सीएम और ओमप्रकाश राजभर के मुलाकात पर बोले,राजभर के BJP में आने से खुश नहीं दिखाई दे रहे,राजभर कभी अखिलेश की तरीफ करते हैं-संजय निषाद,‘राजभर कभी मायावती,कभी कांग्रेस की तारीफ करते हैं,ऐसे राजनीति नहीं होती – मंत्री संजय निषाद,राजभर अपने बयानों पर स्थापित नहीं रह पाते हैं,इसलिए राजभर ये हालत हो गई है – संजय निषाद,आज राजभर पूर्ण रूप से ज़ीरो हो गए हैं- संजय निषाद,जब बीजेपी में थे तो वो हीरो थे- संजय निषाद,‘राजभर सुबह कुछ बोलते हैं शाम को कुछ बोलते हैं’,इस लिए वो नेता नहीं बन पा रहे हैं – संजय निषाद,आदिपुरुष फिल्म को रोका जाना चाहिए – संजय निषाद,ऐसी फिल्मों पर पूर्ण रूप से बैन लगना चाहिए- संजय निषाद,अखिलेश की पार्टी पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी- संजय निषाद,अब सपा सत्ता में नहीं आने वाली- संजय निषाद.➡️लखनऊ- सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान,मनोज मुंतशिर शुक्ला पर स्वामी प्रसाद का हमला,पिछड़ी जाति के होते तो इनाम घोषित हो जाता- स्वामी प्रसाद,भगवान राम को रामायण में भगवान का दर्जा दिया- स्वामी प्रसाद,इस फिल्म में भगवान राम को आदिपुरुष कहा गया- स्वामी प्रसाद,आदिपुरुष के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग – स्वामी प्रसाद,मैं धर्मांतरण के खिलाफ नहीं हूं – स्वामी प्रसाद मौर्य,हिंदू धर्म की जो कमियां हैं उनको दूर करें – स्वामी प्रसाद मौर्य,‘जब तक कमियां दूर नहीं होंगी तबतक धर्मांतरण होते रहेंगे’.➡️लखनऊ- होमगार्ड विभाग में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया,एक समय में 2 जगह ड्यूटी दिखाकर उठाया वेतन,जिला होमगार्ड कमांडेंट अतुल सिंह ने दर्ज कराई FIR,बीओ और 13 होमगार्डों पर दर्ज किया गया मुकदमा,BO सुरेश सिंह ने NIC के सॉफ्टवेयर से छेड़छाड़ भी की,होमगार्डों से OTP मांगकर ड्यूटी सत्यापित कर देता था,गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज किया गया मुकदमा.➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, यूपी में बिजली व्यवस्था को लेकर माया का ट्वीट, बिजली की जबरदस्त कमी से लोगों का जीवन त्रस्त- माया, बलिया व अन्य जिलों से मौत की खबरें अति दुखद- माया, सरकार बिजली व्यवस्था तुरंत सुधारे – मायावती , अस्पतालों आदि में बिजली कटौती न की जाए- मायावती, राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बिजली की कमी- माया.➡️लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव का ट्वीट,यूपी में इस साल गेहूं की सबसे कम खरीद – शिवपाल,MSP पर पिछले 17 सालों में सबसे कम खरीद- शिवपाल,15 जून तक सिर्फ 2.19 लाख टन गेहूं खरीदा गया- शिवपाल,60 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है – शिवपाल यादव,लक्ष्य का 3.66% ही गेहूं खरीदा जा सका है – शिवपाल,‘ट्रिपल इंजन की सरकार मतलब अन्नदाताओं का बंटाधार.➡️लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,2024 की तैयारियों में हम लोग लगे हुए हैं- भूपेंद्र,बेहतर प्रदर्शन को लेकर बैठक बुलाई गई थी- भूपेंद्र,अखिलेश यादव 2022 में भी सरकार बना रहे थे- भूपेंद्र,2024 में भी वह भाजपा को 80 सीटें हरा रहे हैं- भूपेंद्र,बीजेपी इस बार 80 की 80 सीटें जीतेगी- भूपेंद्र चौधरी,स्वामी प्रसाद मौर्य पर अंकुश लगाने की जरूरत है- भूपेंद्र.➡️लखनऊ- सपा महासचिव शिवपाल यादव का ट्वीट,आदिपुरुष फिल्म को लेकर शिवपाल का ट्वीट,करोड़ों आस्थावान सनातनी आहत हैं – शिवपाल,तथाकथित सनातनी भाजपाई देश से माफी मांगे- शिवपाल,ये काम न करो, राम का नाम बदनाम न करो- शिवपाल,‘भगवान राम के प्रेरक चरित्रों को संकुचित करने का प्रयास’.➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,लोन लेकर जानबूझकर बैंकों को धोखा – अखिलेश,धोखा देने वालों के लिए कारपेट बिछा रही BJP- अखिलेश, बैंकों का फरेबियों से समझौता करवा रही है BJP- अखिलेश,आम जनता से कर्ज वसूली के लिए उत्पीड़न – अखिलेश, तो फिर धोखेबाजों पर कृपा क्यों? – अखिलेश यादव.➡️लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान,बलिया में अस्पताल में मौत मामले पर बोले,बलिया में अफसरों की टीम लगाई है- दयाशंकर,दो ज्वाइंट डायरेक्टर को भेजा गया है- दयाशंकर,गर्मी के चलते मौत की बात सामने आई- दयाशंकर,बुजुर्गों की मौत के मामले ज्यादा सामने आए- दयाशंकर.➡️लखनऊ- राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का बयान,भीषण गर्मी और हीट वेव पर बोले मयंकेश्वर सिंह,बुजुर्गों को घर से कम बाहर निकलना चाहिए- मयंकेश्वर,सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है – मयंकेश्वर,ये नहीं कह सकते की सभी मौतें गर्मी से हो रहीं- मयंकेश्वर,‘स्वास्थ्य विभाग की टीमें बलिया, देवरिया भेजी गई हैं.➡️आगरा- DVVNL के एमडी अमित किशोर के आदेश पर कार्रवाई,डीवीवीएनएल की विजिलेंस टीम ने की छापेमारी,केमिकल फैक्ट्री में पकड़ी गई बड़ी बिजली चोरी,1.5 करोड़ से अधिक की पकड़ी गई बिजली चोरी,6 घंटे से अधिक चली छापेमारी की बड़ी कार्रवाई,मेन बॉक्स और मेन फीडर से की जा रही थी चोरी,पुलिस और प्रशासन की टीम भी रही मौजूद,फैक्ट्री मालिक के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा,जैतपुर क्षेत्र के कमतरी गांव का मामला.➡️बलिया- जिला अस्पताल में मौतों पर सीएमओ का बयान,सीएमओ बलिया जयंत कुमार का बयान आया सामने,पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है- सीएमओ,‘कई गम्भीर बीमारियों से ग्रसित थे उन्हीं की मौत हुई’,जिला अस्पताल में मौतों को लेकर टीम आई थी-CMO,2 सदस्यीय जांच टीम लखनऊ से आई थी- सीएमओ,लखनऊ से आई जांच टीम सैंपल लेकर गई-सीएमओ,सारी व्यवस्थाएं हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं-सीएमओ,मरीजों का सही ढंग से इलाज किया जा रहा- CMO.➡️वाराणसी- पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की,लंका क्षेत्र में राज सिंह अंकित हत्याकांड का मामला,अमिताभ ठाकुर ने पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े किए,18 दिसंबर 2021 में राज सिंह अंकित की हत्या हुई थी,पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक दिखाया था,परिजन मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं.➡️बलिया- मंत्री दयाशंकर सिंह का गैर-जिम्मेदाराना बयान,गर्मी के दिनों में मृत्यु दर बढ़ जाती है- दयाशंकर,यह कोई पहली बार नहीं हुआ है- दयाशंकर सिंह,इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं- दयाशंकर सिंह,मरने वाले 60-70 वर्षीय बुजुर्ग हैं- दयाशंकर सिंह,परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का संवेदनहीन बयान.➡️प्रयागराज- दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज , मामले में बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पीड़िता की शिकायत पर कर्नलगंज थाने में केस दर्ज, बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी के खिलाफ केस दर्ज, बीजेपी नेता श्याम प्रकाश पर पहले भी कराया था केस , साथी पर भी 2020 में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था, मामले में सुनवाई के लिए पीड़िता कोर्ट गई थी, आरोपियों ने उसे केस वापस लेने के लिए धमकी दी.➡️आगरा- गांव के प्रधान पर अवैध मिट्टी खनन का आरोप, 800 में मिट्टी से भरी ट्रॉली बेचने का आरोप,सरकारी जमीन से मिट्टी चोरी कर बेचने का आरोप, मिट्टी चोरी कर प्राइवेट प्लॉटों में डालने का आरोप, बच्चों के स्कूल के पास खोदा गया है गड्ढा, स्कूल के पास करीब 40 फीट गहरा खोदा गया गड्ढा, बारिश होने पर पानी भरने पर हो सकता है हादसा, खनन करवा रहे प्रधान को ग्रामीणों ने खदेड़ा, वृक्षारोपण की जमीन को पोखर में किया तब्दील-ग्रामीण, ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने जांच की कही बात, ताजगंज लोहागढ़ के लकावली गांव का मामला.➡️ललितपुर- निलंबित दारोगा को पकड़ने के लिए पुलिस प्रतापगढ़ रवाना, पूर्व चौकी इंचार्ज पर दुष्कर्म के मामले में पुलिस का शिकंजा, पीड़िता की तहरीर पर दारोगा अतुल तिवारी पर दुष्कर्म का केस,पीड़िता के बयानों के बाद गठित की गई पुलिस टीम, ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला.➡️प्रयागराज- माफिया अतीक के करीबी हिस्ट्रीशीटर ने किया सरेंडर, हिस्ट्रीशीटर अनीस ने कोर्ट में किया सरेंडर, गैंगस्टर मामले में हिस्ट्रीशीटर अनीस ने किया सरेंडर,फूलपुर पुलिस ने गैंगस्टर मामले में वांछित किया था, हिस्ट्रीशीटर अनीस माफिया अतीक का करीबी बताया जाता है.➡️प्रयागराज- किसान नेता नरेश टिकैत को इलाहाबाद HC से बड़ा झटका,20 साल पुराने हत्याकांड मामले में होगी गवाही, हत्याकांड मामले में नरेश टिकैत के खिलाफ होगी गवाही, हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को कार्रवाई का दिया निर्देश, प्राथमिकता के आधार पर अर्जी पर कार्रवाई का दिया निर्देश, अर्जी दाखिल करने में देरी के चलते खारिज कर दी थी, निचली अदालत ने अर्जी दाखिल करने में देरी पर की थी खारिज, मुजफ्फरनगर के भौरा कला थाने में 2003 में दर्ज हुआ था केस.➡️सम्भल – सिपाही पति के खिलाफ मुकदमा कराने का मामला,केस कराने वाली महिला सिपाही को लेकर पहुंचे संभल,महिला सिपाही को लेकर प्रयागराज पुलिस पहुंची सम्भल, आरोपी सिपाही इमरान,IPL क्रिकेटर के घर पहुंची पुलिस, बयान दर्ज करने के लिए पहुंची थी प्रयागराज पुलिस , घर के बाहर से परिवार के लोगों का बयान किया दर्ज , संभल के नखासा इलाके का मामला.➡️नोएडा- सर्विस चार्ज को लेकर मॉल में मारपीट,एक परिवार के साथ बाउंसरों ने की मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी,सेक्टर 75 स्थित स्पेक्ट्रम मॉल का मामला,सेक्टर 113 थाने में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस.➡️उन्नाव- पति ने पत्नी की फावड़े से हमलाकर की हत्या, मायके से ले जाकर रास्ते में फावड़े से काट डाला, मायके पक्ष वालों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने बरामद किया पत्नी का खून से लतपथ शव, मायके पक्ष वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप, हत्या की सूचना पर मौके पर सीओ सिटी पहुंचे, गंगाघाट कोतवाली के कर्मी बिजलामाऊ का मामला.➡️आगरा- डिप्टी सीएमओ ने सीएचसी केंद्र का निरीक्षण किया,औचक निरीक्षण से सीएचसी केंद्र में मचा हड़कंप,दवा न मिलने,स्टाफ के देर से आने की मिली थी शिकायत,ओपीडी, महिला वार्ड समेत स्वास्थ्य कर्मियों से ली जानकारी,मरीजों को तत्काल दवा देने का आदेश दिया,स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर देने के आदेश,समय से स्टाफ के न पहुंचने पर डिप्टी सीएमओ नाराज,पिनाहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.➡️रायबरेली- भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में फूटा गुस्सा,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क रोजगार योजना में भ्रष्टाचार,ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन,सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप,घटिया सड़क निर्माण होने पर ग्रामीणों में आक्रोश,सड़क पुलिया निर्माण में भी जमकर किया भ्रष्टाचार,ग्राम पंचायत कसेहटी,सराय मुगला का मामला.➡️एटा- कचहरी पर महिला ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा,महिला की दबंगई व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,महिला ने व्यक्ति की चप्पलों से जमकर पिटाई की,महिला ने जेठ को गली देते हुए चप्पल से पीटा,महिला व्यक्ति पर जमीन हड़पने का आरोप लगा रही,एटा कोतवाली नगर के कचहरी की घटना.➡️कौशाम्बी- आयुष अस्पताल के कर्मचारी की लापरवाही,पर्चे के लिए मरीज घंटों से लाइन में लगे हैं,पर्चा बनाने वाला नितिन घंटो से गायब है,शिकायत के बाद मरीजों की कोई सुनवाई नहीं,परेशान मरीज ने वीडियो बनाकर किया वायरल,सिराथू कस्बे के आयुष अस्पताल का मामला.➡️चंदौली- मोपेड को अनियंत्रित मैजिक ने मारी भीषण टक्कर,हादसे में गम्भीर रूप से घायल मोपेड सवार की मौत,घर से ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा,तारापुर राजकीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य केंद्र में थे कार्यरत,सकलडीहा,अलीनगर मार्ग के ताजपुर के पास की घटना.➡️अमेठी- अवैध खनन की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई,ग्राम सभा के तालाब पर हो रहे था अवैध मिट्टी खनन, पुलिस ने मौके से 3 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कब्जे में लिया, जामों थाना क्षेत्र के सूरतगढ़ ग्राम का मामला.➡️बदायूं- फर्जी फाइनेंस बनकर अवैध वसूली का खेल जारी , 5 दिन पूर्व गिरोह पर दर्ज हुआ था मुकदमा, अवैध वसूली करने वाले गिरोह पर केस दर्ज , मुकदमा लिखने के भी हो रही अवैध वसूली, लाइन क्षेत्र के भृकुइया भट्टा के पास का मामला.➡️बलिया- बलिया में 8 दिन में 124 लोगों की हुई मौत,हीट वेव से 8 दिन में 124 लोगों की मौत, मामले में 3 सदस्यीय जांच टीम लखनऊ से आई, अस्पतालों में लगातार हीट वेव के मरीज आ रहे हैं, लोगों को घरों से न निकलने की अपील की गई,गंभीर मरीजों के सैंपल लखनऊ जांच के लिए भेजे गए, सबसे ज्यादा मरीज बांसडीह और गड़वार से पहुंच रहे, इन दोनों ब्लॉक में पानी की भी जांच की जाएगी, 100 से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं.➡️देहरादून- शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का बयान, ‘स्मार्ट सिटी में मुख्य काम ड्रेनेज सिस्टम का रहेगा’, कोशिश रहेगी तेजी से स्मार्ट सिटी के कार्य हो- प्रेमचंद्र,स्मार्ट सिटी को लेकर काफी काम पूर्ण हो चुके हैं- प्रेमचंद्र, ‘स्मार्ट सिटी को लेकर एक वर्ष का एक्सटेंशन मिला है’, एक वर्ष के अंदर सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे- प्रेमचंद्र➡️देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल का स्वागत, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने स्वागत किया , यूसीसी को लेकर सीएम की पहल का स्वागत किया , मुख्यमंत्री धामी ने एक अच्छा कदम उठाया-ऋतु खंडूरी , यूसीसी का स्वागत भी होना चाहिए- ऋतु खंडूरी, यूसीसी को लेकर खंडूरी ने सरकार का समर्थन किया.➡️केदारनाथ – बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने वीडिया जारी की , कांग्रेस,अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा,’गर्भगृह में लगी सोने की प्लेटों को पीतल बताने वाले’ , ‘हिंदू विरोधी ताकतों ने अवैध मस्जिदों पर सवाल नहीं उठाए’, ‘कभी मदरसों में बरस रहे धन पर सवाल नहीं उठाए- अजेंद्र, दानीदाताओं की भावनाओं का इस तरह अपमान होगा- अजेंद्र, तो तीर्थों में दान सहयोग कोई भी आगे नहीं आएगा- अजेंद्र, ‘केदारनाथ में श्रद्दालुओं की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है.’➡️दिल्ली- बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष दिल्ली में,मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेंद्र अजय का बयान,गर्भगृह में सोने की जगह पीतल लगाने पर बोले,कुछ लोग मंदिर की छवि धूमिल करना चाहते हैं- अजयेंद्र अजय,इसलिए ऐसा भ्रामक प्रचार किया जा रहा – अजयेंद्र अजय,विशेषज्ञों द्वारा मामले की जांच करवा सकते हैं- अजयेंद्र अजय ,अखिलेश यादव, दिग्विजय सिंह के बयान पर बोले अजयेंद्र अजय,ये मस्जिद,मजारों की फंडिंग के जांच की बात नहीं करते- अजयेंद्र,हिंदू मंदिरों को अपमानित करने का काम करते हैं- अजयेंद्र अजय.➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे पर बोले विदेश सचिव,पीएम के दौरे पर विदेश सचिव वीएम क्वात्रा का बयान,‘भारत-अमेरिका के कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी’ ,‘पीएम का दौरा मील का पत्थर साबित हो सकता ,‘दौरा बहुत ही अहम,कई मुद्दों पर बातचीत होगी’,आज प्रधानमंत्री मोदी देर रात अमेरिका होंगे रवाना.➡️दिल्ली- BJP महासचिव दुष्यंत गौतम का बयान,गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार देने पर बोले,कांग्रेस के विरोध पर बोले दुष्यंत गौतम,कांग्रेस मुस्लिम लीग के छोटे भाई की तरह – दुष्यंत,कांग्रेस को मुस्लिम लीग सेकुलर लगती है – दुष्यंत,मुसलमानों को खुश करना चाहती है कांग्रेस- दुष्यंत,‘हिंदुओं, हिंदुत्व के लिए काम करने वालों का विरोध करते हैं’,अखिलेश यादव के PDA फार्मूले पर बोले दुष्यंत गौतम,‘इसका मतलब इन्होंने यूपीए का अंतिम संस्कार कर दिया’,ये सिर्फ मुसलमानों की बात करते हैं – दुष्यंत गौतम.