सहसवान/बदायूं : संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को लेकर नगर पालिका में सभासदों की बैठक का आयोजन किया गया । यूनिसेफ के बीएमसी नवीन सक्सेना ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया, डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए 1 माह तक संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान चलाया जाएगा । पहले पखवाड़े में संचारी रोग नियंत्रण व दूसरे में दस्तक अभियान चलाकर इनको नियंत्रित किया जाएगा। नवीन सक्सेना ने कहा कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाना है साथ ही 17 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत होगी जो 31 जुलाई तक चलेगा ।
उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए विशेष साफ-सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा और इसके साथ ही टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों के बारें में जानकारी दी । इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन बाबर मियां, अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार, समस्त वार्डों के सभासद व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
✒️ Alok Malpani Editor in chief MD News Bareilly Zone