लखीमपुर खीरी ।नगर पंचायत निघासन में स्थित नवभारत निर्माण एकेडमी खीरी नित्य निरंतर नये – नये कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर ।नवभारत निर्माण एकेडमी के छात्र भैया अविकांश मौर्य ने केन्द्रीय विद्यालय( जवाहर नवोदय विद्यालय) की प्रवेश परिक्षा में मैरिट प्राप्त कर क्षेत्र में पुनःएक और नया कीर्तिमान स्थापित कर एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में नवभारत निर्माण एकेडमी ही बेहतर विकल्प के रुप में एकमात्र संस्थान है।
जिसमें बेहतर शिक्षा और बेहतर संस्कार बच्चे ले रहे हैं। भैया अविकांश मौर्य ने नो कोचिंग नो हेल्प केवल स्कूल मात्र के प्रयास से यह उपलब्धि हासिल की है ।भैया अविकांश के पिता श्री नन्दकिशोर मौर्य पेशे से कृषक हैं। और दुर्जनपुरवा पोष्ट दरेरी के निवासी हैं। एक छोटे से गांव का अबोध बच्चा जो सुविधा विहीन जीवन यापन कर नया कीर्तिमान स्थापित किया । जिससे विद्यालय परिवार भी गौरवान्वित होकर भैया अविकांश मौर्य को शुभकामनाएं देता है । कि वह नित्य नये- नये कीर्तिमान स्थापित करते रहें जिससे आनेवाला विद्यालय भी गौरवान्वित होता रहे।
Post Views: 167
Post navigation
बड़ी खबरें बहुआयामी समाचार……………….*➡️लखनऊ- ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी, दिल्ली,NCR,लखनऊ,कानपुर, कोलकाता में छापेमारी,कई जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी,ज्वैलर्स/बुलियन व्यापारियों के ठिकानों पर IT का छापा, कानपुर में कई जगहों पर आईटी की छापेमारी जारी,राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स पर छापेमारी की,फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड पर भी छापा,एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर पर भी छापा,संजीव, झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छापेमारी जारी, कानपुर नगर में संजीव झुनझुनवाला एक बड़ा नाम है , कंपनी ने एमराल्ड गुलिस्तान,एमराल्ड चैम्बर बनाए हैं, झुनझुनवाला की कंपनी है मॉर्निंग ग्लोरी इंफ्रा, रितु हाउसिंग,, कानपुर के नयागंज में वागला बिल्डिंग में भी छापा,चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया पर भी आईटी की रेड, कानपुर के जुगल किशोर ज्वैलर्स पर भी छापेमारी जारी,लखनऊ में भी कई जगह इनकम टैक्स का छापा, कई,ज्वैलर्स/कारोबारियों पर इनकम टैक्स का छापा,महानगर,अमीनाबाद,चौक के कई ज्वैलर्स पर छापा,महानगर में रिद्धि ज्वैलर्स पर आईटी का छापेमारी , आज सुबह 6 बजे 3 गाड़ियों से पहुंची हैं IT टीम , रिद्धि ज्वैलर्स के कानपुर के ठिकाने पर भी छापा.➡️लखनऊ- पटना में विपक्ष की महारैली पर भड़कीं मायावती,नीतीश कुमार पर मायावती का सीधा हमला,दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहिए- मायावती,मुंह में राम बगल में छूरी- मायावती,’महंगाई,गरीबी,बेरोजगारी के बजाए ध्यान भटका रहा विपक्ष’,जनता में विश्वास नहीं जता पाया विपक्ष-मायावती,विपक्ष की पटना बैठक पर मायावती का बयान,विपक्ष की पटना बैठक में मायावती को नहीं बुलाया गया,नाराज मायावती ने एक के बाद एक 4 ट्वीट किए,नीतीश समेत सभी विपक्षी दलों को भला-बुरा कहा.➡️लखनऊ- लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी का चुनाव,कार्यकारिणी के 12 सदस्य निर्विरोध चुने गए,10 भाजपा पार्षद कार्यकारिणी में निर्विरोध चुने गए,2 सपा पार्षद कार्यकरिणी के लिए निर्विरोध निर्वाचित,BJP से रानी कनौजिया, हरीशचंद्र लोधी निर्विरोध चुने गए,रंजीत सिंह, सौरभ सिंह मोनू, गिरीश गुप्ता निर्विरोध,मुकेश सिंह, पीयूष दिवान, शैलेंद्र वर्मा, उमेश सोनवाल निर्विरोध,BJP से अनूप कमल सक्सेना भी निर्विरोध सदस्य चुने गए,उपनेता सदन पार्षद सुशील कुमार तिवारी को बनाया गया,सपा के पार्षद लईक आगा व सुरेंद्र वाल्मीकि निर्विरोध सदस्य.➡️लखनऊ- सरोजनीनगर तहसील में एक और कारनामा आया सामने,भटगांव, अहिमामऊ के बाद अब जैतीखेड़ा में फर्जीवाड़ा,रिकॉर्ड बदलकर 17.5 बीघा सरकारी जमीन हड़पी,जैतीखेड़ा में भू-माफिया ने सरकारी जमीन हड़पी, तहसील कर्मचारियों से सांठगांठ कर किया गया खेल ,40 साल पुराना राजस्व रिकॉर्ड बदलवाकर हड़प लिया,सांठगांठ पकड़े जाने के बाद अब जिला प्रशासन जगा, करोड़ों की जमीन को वापस सरकारी स्वामित्व में दर्ज कराया ,फर्जीवाड़े में लिप्त कर्मचारियों पर कार्रवाई केआदेश,जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को आदेश दिया, डीएम सूर्यपाल गंगवार को मिली शिकायत के बाद हुई जांच, जैतीखेड़ा की 17.5 बीघा जमीन की जांच कराई गई.➡️लखनऊ- LDA ने 104 करोड़ से कूड़े के ढेर पर बनाया अपार्टमेंट,60 हजार घन मीटर कूड़े के ढेर पर 9 मंजिला अपार्टमेंट,कूड़ा हटाकर मिट्टी भरकर करना था बिल्डिंग का निर्माण,अपार्टमेंट,क्लब हाउस निर्माण में किया गया बड़ा घोटाला,ऐशबाग हाइट अपार्टमेंट के 248 फ्लैट कूड़े के ढेर पर बने,इमरान आगा की कंपनी बाबें इंफ्राटेक को मिला था ठेका.➡️लखनऊ- LDA के 13 अभियंताओं के खिलाफ चार्जशीट,लोकलेखा समिति के ऑडिट में पकड़ा गया घोटाला,नक्शा स्वीकृति समेत कई शुल्क में हुई बड़ी हेराफेरी,अभियंताओं द्वारा बिल्डरों को लाभ पहुंचाने का खेल,ऑडिट में 30.16 करोड़ रुपए का पकड़ा गया घोटाला,7 बिल्डरों को लाभ पहुंचाने के आरोप में 3 इंजीनियरों की जांच.➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट,पटना में विपक्षी नेताओं की 23 जून को बैठक- केशव,ये लोग मोदी जी को PM बनने से नहीं रोक सकेंगे- केशव,‘तथाकथित गठबंधन के पास दल, नेता हैं लेकिन वोट नहीं’,इनके पास पीएम पद के लिए उम्मीदवार नहीं हैं – केशव,भाजपा वर्तमान और भविष्य है – केशव प्रसाद मौर्य.➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट,मायावती पर केशव प्रसाद मौर्य ने हमला किया,मुस्लिम तुष्टिकरण की घटिया राजनीति करती हैं- केशव,‘हिंदुस्तान पीएम के नेतृत्व में विकास की राजनीति का केंद्र’,गरीब कल्याण, सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे – केशव,भ्रष्टाचार मुक्त विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव – केशव.➡️लखनऊ- IT ने मुख्तार के करीबी गणेश से की पूछताछ,आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की,मुख्तार के करीबी गणेश दत्त से पूछताछ की, गणेश जांच में सहयोग नहीं कर रहा है- सूत्र,मुख्तार से जुड़े लोग आयकर विभाग के निशाने पर, पूछताछ और इनकी संपत्तियां कुर्क की जा रहीं.➡️लखनऊ- अब किसी भी बच्चे को रात में थाने नहीं रख सकते, यूपी के डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश,बच्चे को रात में थाने में रखने पर होगी कार्रवाई-DGP,डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश, पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए, सभी पुलिस अधीक्षकों को भी डीजीपी ने निर्देश दिए , रात में किसी भी बच्चे को थाने में न रखें- डीजीपी, नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी-DGP, राज्य बाल संरक्षण आयोग ने DGP से आपत्ति जताई थी , आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी.➡️लखनऊ- अस्पतालों की इमरजेंसी ट्रामा सेंटर की तर्ज पर करेंगी काम, बलिया में प्रारंभिक रिपोर्ट में लू से मौत न होने की जानकारी, प्रदेश मुख्यालय की टीम अगले सप्ताह देगी विस्तृत रिपोर्ट, टीम ने जांच के बाद प्रारंभिक रिपोर्ट शासन को भेज दी है,बलिया में लोगों के मरने की वजह लू नहीं बताई है, मामले में विस्तृत रिपोर्ट अगले सप्ताह दी जाएगी.➡️गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,गोरखपुर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सीएम,सभी नवदंपतियों को बहुत बधाई – सीएम योगी,1500 जोड़ों की शादी हुई – सीएम योगी,आज 1500 बेटियों का विवाह संपन्न हुआ- सीएम,अबतक 2 लाख बेटियों की शादी करा चुके हैं- CM,हर जोड़े को 51-51 हजार रुपए दे रहे हैं- सीएम योगी,गरीब की बेटियां अविवाहित नहीं रहेंगी – सीएम योगी,महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं- सीएम योगी,80 मुस्लिम जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल- सीएम,सभी वर्ग, समाज के लोगों को योजना का लाभ- सीएम,बेटियों के हित में रोज नए कदम उठा रहे हैं – सीएम,बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक शिक्षा फ्री- सीएम.➡️अयोध्या- NIA ने लॉरेंस के करीबी विकास सिंह को अरेस्ट किया, मोहाली के खुफिया पुलिस मुख्यालय पर हुआ था हमला,हमले के आरोपियों को विकास सिंह ने संरक्षण दिया था, दोनों हमलावर फैजाबाद और सुरखपुर के रहने वाले हैं, विकास पर हत्या, हत्या की कोशिश समेत एक दर्जन केस ,शूटर विकास सिंह अयोध्या का रहने वाला है,विकास के यहां एनआईए पहले भी छापा मार चुकी है, विकास सिंह कुख्यात शूटर, भाड़े पर मर्डर करता है, अयोध्या के महाराजगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर विकास सिंह, स्थानीय पुलिस ने विकास सिंह पर कार्रवाई नहीं की थी, समय रहते अयोध्या पुलिस कार्रवाई करती तो घटना नहीं होती, अपराधी विकास सिंह को राजनीतिक संरक्षण भी मिला है.➡️वाराणसी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे,आयुक्त सभागार पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य,संयुक्त सम्मेलन में शामिल हुए केशव मौर्य,ग्राम विकास अधिकारियों का संयुक्त सम्मेलन,ग्राम विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक,सम्मेलन के बाद समीक्षा बैठक करेंगे केशव मौर्य,दोनों मंडलों के ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक,दोनों मंडल के सभी अधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,पटना में विपक्ष के एकजुट होने पर बोले केशव,पटना में एक-एक करके घटना होते जा रही-केशव,‘जीतन राम मांझी अब एनडीए के साथ हो गए हैं’,जयंत चौधरी वहां जाने से मना कर रहे-केशव,तेलंगाना के सीएम वहां नहीं जा रहे हैं-केशव,भानुमति का कुनबा जुड़ने वाला नहीं है-केशव,इस बार 350 से अधिक सीटें मिलेंगी-केशव,आज पीएम संयुक्त सदन को संबोधित करेंगे-केशव,कांग्रेस मुक्त भारत बनने जा रहा है- केशव मौर्य,कांग्रेस पीएम की लोकप्रियता से बौखलाई हुई है-केशव.➡️गोरखपुर- जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी समस्याएं, सीएम योगी ने करीब 700 लोगों की समस्या सुनी,सीएम योगी खुद एक-एक फरियादी के पास पहुंचे,सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए,जन स्वास्थ्य की रक्षा हमारा दायित्व – मुख्यमंत्री योगी,जरूरतमंदों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाएं- CM योगी, गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता दें- CM.➡️देवरिया- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया निरीक्षण,कृषि मंत्री ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण,गर्मी को देखते हुए कूलर बढ़वाने का दिया निर्देश,विपक्षी दल हर बार नया संगठन बनाते हैं- शाही,चेहरा वही रहता है खाल बदल जाती है- कृषि मंत्री,चुनाव खत्म होते ही विपक्ष बंट जाता है- शाही,2024 में बड़े पैमाने पर कमल खिलेगा-कृषि मंत्री.➡️मेरठ- मूर्ति बनाने के कारखाने में लगी भीषण आग,आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप,फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने भाग कर बचाई जान,दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,घर मे चलाया जा रहा था मूर्ति का कारखाना,लिसाड़ी गेट के नूर नगर पुलिया के पास की घटना.➡️मेरठ- 65 वर्षीय दलित वृद्धा की कार से कुचलकर हत्या,बेटे ने दर्ज कराया हिमांशु शर्मा पर हत्या का केस,आरोपी हिमांशु शर्मा गिरफ्तार, पुलिस के कब्जे में कार,3 दिन पूर्व खूंटा गाड़ने को लेकर हुआ था विवाद,आक्रोशित ग्रामीणों का परतापुर थाने पर प्रदर्शन,परतापुर थाना इलाके के घोपला गांव की घटना.➡️महोबा- पहली ही बारिश से जलमग्न हुआ गांव,गांव के दर्जनों मकान भरभरा के गिरे,मकान गिरने का वीडियो कैमरे में कैद,मकानों के गिरने,पानी भरने से ग्रामीण परेशान,नहर का पुल छोटा होने पर गांव में भरा पानी,जिला आपदा राहत से मदद की लगाई गुहार,चरखारी के बमहौरि बेलदारन गांव का मामला.➡️प्रतापगढ़- आपसी कलह ने 4 लोगों की जान ली,3 बच्चों के साथ मां ने कुएं में कूदकर दी जान,पति के साथ रहना चाहती थी महिला,महिला का पति बाहर रहकर करता है काम,पति के चले जाने से नाराज थी महिला,महिला ने बच्चों के साथ उठाया आत्मघाती कदम,नाराज महिला ने बच्चों के साथ दे दी जान,कोहड़ौर इलाके के औरंगाबाद गांव का मामला.➡️फर्रुखाबाद- बिना पैसे लिए लेखपाल नहीं करते कोई काम,बारिशान के नाम पर लेखपाल ने मांगे 5 हजार,ग्रामीण से लेखपाल ने मांगे 5 हजार रुपए,ग्रामीण ने रुपए देने में बताई असमर्थता,लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगाने की दी धमकी,ग्रामीण ने लेखपाल विजयपाल पर लगाए आरोप,लेखपाल का पहले भी घूसखोरी का वीडियो हो चुका वायरल,पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की लगाई गुहार,कायमगंज के विकासखंड नवाबगंज का मामला.➡️अलीगढ़- शराबियों को टोकने पर युवक को पीटा,सड़क पर शराब पार्टी कर रहे थे दबंग,दौड़ा-दौड़ाकर नेपाली युवक को जमकर पीटा,लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,घायल का जिला अस्पताल में कराया भर्ती,सिविल लाइन के जेल पुल के नीचे की घटना.➡️रामपुर- अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामला, MP-MLA कोर्ट में मामले में आज होगी सुनवाई, आज़म समेत उनकी पत्नी बेटा हैं केस में अभियुक्त, भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था केस, अब्दुल्ला के गवाह आज कोर्ट में आकर देंगे गवाही.➡️हरदोई-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छात्र आयुष पांडेय को दी बधाई , दसवीं के बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर भेजा बधाई पत्र , बधाई पत्र पढ़कर पिता सहित परिजनों में खुशी की लहर , शाहाबाद कोतवाली के पेढ़हता निवासी स्टूडेंट का मामला.➡️हाथरस – किशोरी ने गलती से पानी की जगह पिया तेजाब, पानी समझकर गलती से तेजाब पिया,हालात गंभीर,रात के अंधेरे में किशोरी के साथ हुआ हादसा, डॉक्टरों ने किशोरी को अलीगढ़ रेफर किया, कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव की घटना.➡️कासगंज- दो शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,ई-रिक्शा लूट कर भाग रहे थे दोनों शातिर,पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार,रिक्शा,चोरी की बाइक,2 तमंचे,कारतूस बरामद,सदर कोतवाली के तातारपुर कॉलोनी का मामला.➡️बिजनौर -नदी में डूबने से बच्चे की मौत, दादा को खाना पहुंचाने गया था बच्चा,lग्रामीणों का आरोप अवैध खनन का लगाया आरोप, अवैध खनन से हुए गहरे गड्ढे में डूबा बच्चा, थाना बढ़ापुर के खो नदी की घटना.➡️जालौन- जालौन में देखने को मिली दबंग की गुंडई, बीच चौराहे फिल्मी स्टाइल में हुई मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कोंच कोतवाली के चंदकुआं चौराहे की घटना.➡️लखीमपुर खीरी- चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना,घर में रखे लाखों के जेवरात,नकदी पार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, निघासन के लुधौरी में चोरी की वारदात.➡️आगरा – बिजली ठीक करते समय युवक को लगा करंट,करंट लगने से छत से नीचे गिरा युवक, CHC बाह में भर्ती, आगरा में बाह के चांगोली गांव की घटना.➡️देहरादून- पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बड़ा सड़क हादसा,गहरी खाई में गिरी बोलेरो, 8 की मौत,3 घायल,मुनस्यारी में होकरा के पास खाई में गिरी बोलेरो,हादसे में 8 लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर घायल,बागेश्वर के रहने वाले हैं बोलेरो सवार सभी लोग,मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे सभी लोग.➡️दिल्ली- बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का मामला,राउज़ एवेन्यु कोर्ट में मामले की सुनवाई शुरू हुई,CMM महिमा राय सिंह की अदालत में सुनवाई शुरू,सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा,’क्या पॉस्को के लिए कैंसिलेशन अप्लीकेशन अलग से दाखिल किया है?’,’क्या ACMM हरजीत सिंह जसपाल के पास पहले से FIR असाइन है?’ ,पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन अप्लीकेशन दाखिल है-पुलिस,जज जसपाल ने पहले मामले में स्टेटस रिपोर्ट मंगी थी-पुलिस,मामले में 27 जून को सुनवाई होनी है- दिल्ली पुलिस,मामले में दो आरोपी हैं जिसमें से एक आरोपी बृजभूषण हैं-पुलिस,थोड़ी देर में फिर मामले में सुनवाई दोबारा शुरू होगी.➡️दिल्ली- विपक्षी दल के नेताओं की बैठक में नहीं शामिल होंगे जयंत,RLD चीफ जयंत चौधरी बैठक में नहीं होंगे शामिल,जयंत चौधरी ने बिहार CM नीतीश कुमार को पत्र लिखा,पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रमों का जयंत ने जिक्र किया,कल बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक,विपक्षी दलों का एकजुट होना समय की मांग- जयंत चौधरी,हम साथ मिलकर सार्थक परिवर्तन ला सकते हैं- जयंत चौधरी,उद्देश्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं- जयंत चौधरी,कल होने वाली बैठक में शामिल नहीं होंगे जयंत चौधरी.➡️दिल्ली- यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का बयान,बसपा और कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर बोले खाबरी,2024 में अगर गठबंधन हुआ तो फायदा होगा- खाबरी,बसपा बात करने को तैयार तो हम पीछे नहीं हटेंगे- खाबरी,बसपा बात करती है तो हम गठबंधन पर बात करेंगे- खाबरी,यूपी की हर लोकसभा सीट पर हमारे कार्यकर्ता लगे- खाबरी,‘आने वाले दिनों में कांग्रेस के बड़े नेता कार्यक्रमों में आएंगे’.➡️दिल्ली- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बयान,स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए ,दिल्ली में अब 72 साल की महिला की बेरहमी से हत्या- स्वाति,क्या दिल्ली अब मर्डर कैपिटल भी बन गई है? – स्वाति मालीवाल.➡️दिल्ली- कोविन डाटा लीक मामले में गिरफ्तारी, पुलिस ने बिहार से आरोपी को गिरफ्तार किया,आरोपी की मां स्वास्थ्य विभाग में काम करती है,वहीं से डाटा निकाल कर टेलीग्राम में डाला था, एक किशोर को भी दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया.