झांसी।उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। 10 जुलाई से प्रदेश भर के 2510 बीएड कॉलेजों में 2.53 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग होगी।बीएड में प्रवेश प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी। प्रदेश भर में बीएड के 2510 महाविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें लगभग 2.53 लाख सीटें हैं। इसमें 117 राजकीय और अनुदानित महाविद्यालय हैं। जिनमें 7,800 सीट पर प्रवेश दिया जाएगा।

ये हैं बीएड के टॉपर्स

1- शालिनी पटेल 370.66
2- राहुल कुमार 360.00
3- मातेश्वरी प्रसाद 355.33
4- ज्योति सिंह 352.67
5- शारदा 350.67
6- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह 350.00
7- अनामिका यादव 347.33
8- धीरज पाल 346.67
9- अमित कुमार यादव 344.00
10- सचिन कुमार 342.67

इसके अलावा 2393 महाविद्यालयों में 2,45,220 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। 10 जुलाई से इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें 4,22,871 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। प्रवेश के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से मेरिट जारी की गई है। कुलपति मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभी कुछ महाविद्यालयों से सीटों की जानकारी आना बाकी हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री उपाध्याय ने बीएड टॉपर्स को फोन कर दी बधाई

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बीएड प्रवेश परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चौथा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को फोन करके बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 15 जून को प्रदेश में 1108 परीक्षा केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। इसमें 4,72,882 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed