प्रयागराज ।यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा/ आंतरिक मूल्यांकन 10 से 12 जुलाई तक होगा।
प्रधानाचार्यों को हाईस्कूल की आंतरिक मूल्यांकन की विषय वार अंकों की सूची व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले परीक्षक प्राप्तांक संबंधित ओएमआर शीट क्षेत्रीय कार्यालयों में 16 जुलाई तक जमा करानी होगी। इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई को प्रदेश के 96 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल इंप्रूवमेंट कंपार्टमेंट के लिए 18,400 और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 26,269 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।