बिसौली/बदायूं : शासन के निर्देश पर नगरपालिका कार्यालय में संचारी रोगों की रोकथाम व दस्तक अभियान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव की जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन अबरार अहमद ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए पालिका प्रशासन की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। ईओ ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में सफाई कर्मियों को बेहतर साफ सफाई के निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डा. फाजिल खान ने कहा कि आगामी 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान में सभी सभासद अपने अपने वार्डों में सहयोग करें। बीसीपीएम राजीव सक्सेना ने मच्छरजनित मलेरिया आदि रोगों और उनसे बचाव की विस्तार से जानकारियां दीं। बैठक में सभासद शिवशंकर रस्तोगी, दीपक पाठक, कृष्णा गुप्ता, अभीक्ष पाठक, राजेन्द्र दिवाकर, आकाश, शहनाज, नरगिस, रूपकिशोर, ज्योति, राजीव, कमर खान आदि मौजूद रहे।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *