प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन की तिथि में बोर्ड ने परिवर्तन कर दिया है। यह परीक्षाएं अब 25 व 26 जुलाई को होंगी।
इससे पहले 30 जून को बोर्ड की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक प्रयोगात्मक परीक्षाएं 10 से 12 जुलाई तक होनी थी। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि पूर्व में जारी तिथियों को निरस्त करके सोमवार को नई तिथि जारी कर दी गई है। विद्यालयों के प्रधानाचार्य हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंकों की सूची और इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा के अंक परीक्षक ओएमआर शीट पर 28 जुलाई तक क्षेत्रीय कार्यालयों को उपलब्ध कराएंगे। इंप्रूवमेंट- कंपार्टमेंट परीक्षा जिलों में बने 96 केंद्रों पर 22 जुलाई को आयोजित होगी। हाईस्कूल इंप्रवूमेंट कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 18,400 व इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 26,269 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।