➡️लखनऊ- शिव आस्था के पवित्र श्रावण मास की आज से शुरुआत, 19 साल बाद इस बार 2 महीने का सावन महीना, 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा सावन का महीना, सावन के मद्देनजर मंदिरों में किए गए ख़ास इंतजाम, लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था, मंदिरों के पास चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी, मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी, पवित्र श्रावण मास की शुरुआत पर सभी को बधाई-CM. ➡️लखनऊ- कर्ज से परेशान युवक ने खुद मांगी फिरौती, अपहरण की साजिश रचकर पिता से मांगी फिरौती, क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग में 54 लाख रुपये का कर्ज, पिता को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी , अपने ही खाते में ट्रांसफर करवाए 3 लाख रुपये, 2 घंटे में पुलिस चारबाग के होटल से पकड़ा, पुलिस के पकड़ने पर परिजनों को दी जानकारी, बिहार निवासी युवक बेंगलुरु में करता है नौकरी, लखनऊ में आकर युवक ने रची थी साजिश. ➡️लखनऊ- प्राइमरी स्कूलों में बनेंगे दिव्यांगता सर्टिफिकेट ,प्राइमरी स्कूलों में लगाए जाएंगे डॉक्टरों के शिविर ,शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां ,30 अगस्त तक स्कूलों में बनाए जाएंगे प्रमाण पत्र ,महानिदेशालय से सभी बीएसए को निर्देश जारी ,प्राइमरी स्कूलों में कैंप लगाकर बनेंगे दिव्यांगता सर्टिफिकेट.➡️लखनऊ- प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए नहीं मिलेगा लोन ,अवैध निर्माणों को रोकने के लिए नई व्यवस्था होगी लागू,यूपी सरकार लागू करने जा रही नई व्यवस्था ,आवास विभाग ने स्टेट बैंकिंग कमेटी को दिए निर्देश बहुमंजिला इमारतों की स्ट्रक्चर सेफ्टी का भी होगा ऑडिट ,प्रदेश में लागू होगी एलडीए की मानक संचालन प्रक्रिया.➡️लखनऊ- अब एक्सप्रेस वे से जुड़ी सड़कें होंगी चौड़ी ,राज्य सड़क निधि समिति की बैठक में निर्णय ,55 अरब रुपए से सड़कों से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी ,PWD मंत्री ने सड़क निधि प्रबंधन की बैठक की,सड़कों के रखरखाव के लिए 3000 करोड़ रुपए स्वीकृत ,सड़कों के निर्माण, पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण के लिए 2500 करोड़ को मंजूरी.➡️लखनऊ- नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता की होगी जांच, 6 जुलाई से 5 अगस्त तक जांच करेगी केंद्रीय टीम, मानक पूरा न मिलने पर दाखिले पर लग सकती रोक, मानक पूरा न मिलने पर मान्यता भी रद्द हो सकती है, संबंधित कॉलेज में दाखिला लेने पर रोक लगाई जा सकती. ➡️लखनऊ- परिवहन निगम में होगी भर्तियां, 2252 रिक्त पदों पर जल्द होगी भर्तियां, एआरएम समेत अन्य पदों पर होगी भर्ती, विभाग में अधिकारी और कर्मचारी होंगे भर्ती. लखनऊ- परिवहन निगम में जल्द होंगी बड़ी संख्या में भर्तियां, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक,सहायक विधि अधिकारी पद भरेंगे, संविदा के आधार पर की जाएंगी नियुक्तियां, 50 ARM,6 सहायक विधि अधिकारी होंगे नियुक्त, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी जानकारी, 6 रीजन में 1649 संविदा परिचालकों की भर्ती भी जारी, समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ 547 पदों पर भी होंगी भर्तियां, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और स्टोर कीपर होंगे नियुक्त. ➡️लखनऊ- मामा से 40 लाख ठगने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, अलीगंज पुलिस ने पकड़ा, 2022 में दर्ज हुई थी रिपोर्ट, स्कूल प्रबंधक ने जाली पेपर की मदद से लिया था लोन, मामा के नाम पर जाली पेपर लगाकर निकाले थे रुपये, बैंक से 40 लाख का लोन हासिल कर हड़पने का आरोपी,स्कूल प्रबंधक पंकज वर्मा को अलीगंज पुलिस ने पकड़ा.➡️लखनऊ – यूपी में धान खरीद के लिए खुलेंगे 4000 केंद्र , 1 अक्टूबर से धान खरीद के लिए खुलेंगे केंद्र , धान खरीद के लिए 1 जुलाई से होगा रजिस्ट्रेशन , किसानों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर जारी, 31 अगस्त तक वेबसाइट-ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन, सामान्य धान के लिए 2183 रुपए/क्विंटल मूल्य तय, ए ग्रेड धान के लिए 2203 रुपए/क्विंटल मूल्य तय. ➡️लखनऊ- रिजवान को रिमांड पर लेकर जांच करेगी एटीएस, कश्मीर कनेक्शन की जांच पड़ताल करेगी एटीएस, सोशल मीडिया पर कई युवाओं को जोड़ने की आशंका, अवध में आतंक की नर्सरी तैयार कर रहा था सद्दाम, रिजवान से कश्मीर में उसके संपर्कों के बारे में पूछताछ होगी. ➡️लखनऊ- बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धंसने से हादसा, सिटी स्टेशन की ओर से आ रही कार गड्ढे में गिरी, गड्ढे में गाड़ी गिरने से कार सवार बाल-बाल बचे, सड़क धंसने से वाहन चालकों का निकलना मुश्किल. ➡️लखनऊ- आगरा और मथुरा में भीषण सड़क हादसे का मामला, सड़क हादसों में जनहानि पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया, मुख्यमंत्री ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की, दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए-CM, सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. ➡️लखनऊ- अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर, राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले उड़ानें हो सकतीं शुरू, मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू हो सकतीं उड़ानें , नवम्बर में अयोध्या से शुरू हो सकती है उड़ानें , अयोध्या से दिल्ली, मुंबई के लिए शुरू हो सकती उड़ानें, अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का काम तेज़ी पर, अक्टूबर में DGCA से लाइसेंस मिलने की है उम्मीद , घरेलू उड़ान के लिए लाइसेंस मिलने की है उम्मीद. ➡️अयोध्या- कलेक्शन एजेंट से 98 हजार रुपए लूट का मामला, 2 लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार, लूटा गया रुपए बरामद, लैपटॉप,बायोमेट्रिक डिवाइस पुलिस ने किया बरामद, फरार लुटेरे की गिरफ्तारी के लिए बनाई गई टीम, इनायतनगर के पारा ब्रह्मनान के पास हुई थी लूट. ➡️श्रावस्ती- श्रावस्ती पुलिस की बदमाश के साथ हुई मुठभेड़, हत्या,लूट के अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़, 2 थानों की पुलिस,क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई, 50 हजार का इनामी है बदमाश संजय चौहान, मुठभेड़ में बाइक,तमंचा,कारतूस किया बरामद , भिनगा कोतवाली क्षेत्र के गंजी घाट के पास मुठभेड़. ➡️बरेली- बरेली पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप, रेप पीड़िता के बयान के नाम पर रिश्वत मांगा, बहेड़ी सर्किल के सीओ के पेशकार पर आरोप, पेशकार ने रेप पीड़िता के पिता से मांगे रुपये, रेप पीड़िता के पिता से पेश्कार ने मांगी रिश्वत. ➡️बाराबंकी- सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान हुई तेज, नदी की कटान से किनारे बने कई घर बाढ़ की चपेट में, सरयू नदी की कटान तेज़ होने से ग्रामीणों में दहशत, जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही,अनदेखी का आरोप, कटान रोकने के लिए उचित कार्य न कराए जाने का आरोप, सरयू नदी की तेज कटान होने से दहशत के साए में लोग , बाढ़ प्रभावित पीड़ित ग्रामीण जागकर काट रहे हैं रातें, गांव में कटान तेज होने के बावजूद नहीं पहुंचे जिम्मेदार , सहायक अभियंता,जेई अन्य जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे, ठेकेदारों के सहारे किये जा रहे हैं कटान को रोकने के उपाय , p फर्जी एम्बुलेंस,गैंगस्टर मामला, दोनों मामलों में आरोप तय होने के बाद ट्रायल शुरू, एसीजेएम 19,MP/MLA कोर्ट तय कर चुकी है आरोप, मुख्तार अंसारी, अन्य 12 आरोपियों पर तय किए हैं आरोप. ➡️बलिया- जिलाधिकारी ने रसड़ा CHC का किया औचक निरीक्षण, 12 स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले,सभी का रोका वेतन, खराब जनरेटर,इंजेक्शन खुले में रखने पर मांगा जवाब, जिलाधिकारी ने मामले में अधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण, गंदगी,हॉस्पिटल को अव्यवस्थित देखकर लगाई फटकार. ➡️बस्ती- वन्दे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया , गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या हुआ ट्रायल रन, गोरखपुर से सुबह 6:05 बजे से रवाना हुई ट्रेन, खलीलाबाद पास करते हुए बस्ती पहुंची ट्रेन. ➡️आगरा- जिले के खेरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार और टेंपो की हुई आमने-सामने भिड़ंत, हादसे में टेंपो चालक समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत, टेंपो में सवार अन्य 4 लोग गंभीर घायल, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, हादसे में एक महिला व बच्ची समेत 6 की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, गंभीर घायलों को अस्पताल में कराया गय़ा भर्ती, हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार, सैयां से खेरागढ़ की तरफ जा रही थी टेंपो, थाना खेरागढ़ के सैंया मार्ग जिओ पेट्रोल पंप की घटना. ➡️आगरा- युवती की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, लिव इन में प्रेमी के साथ रह रही थी युवती , ससुराल छोड़ मायके में रह रही थी प्रेमी के साथ, मृतका के भाई ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा, भाई घटना को अंजाम देकर मौके से हुआ फरार, खंदौली थाना क्षेत्र के तान गड़ी का मामला. ➡️वाराणसी – सावन का पहला दिन आज, बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु, श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में कर रहे दर्शन पूजन, भक्तों को करवाया जा रहा विश्वनाथ का झांकी दर्शन, दो महीने का इस बार है सावन का पर्व,8 सोमवार होंगे. ➡️मेरठ- प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी, ठगों ने मोदीनगर भूपेंद्रपूरी की महिला को लगाई चपत, स्पेशल सीजेएम के आदेश पर ब्रह्मपुरी थाने में केस दर्ज, एक महिला ठग समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मेरठ के शताब्दीनगर में फ्लैट दिखाकर ठगी की गई. ➡️मेरठ- सीनियर वकील के सेक्सकांड का मामला, पुलिस जांच पर अदालत की निगरानी के लिए याचिका, आरोपी रमेशचन्द्र गुप्ता के जेल जाने से बाद खाकी चुप, नाबालिग पीड़िता के बयान में बीजेपी के दो बड़े नेता हैं, प्रभावशाली आरोपियों के दबाव में आ सकती है पुलिस, नीरज त्यागी की याचिका की सुनवाई 5 जुलाई को होगी, सेक्सकांड पर गिरफ्तारी के लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार. ➡️मेरठ- कंकरखेड़ा फाटक पर शव के ऊपर गुजरी ट्रेन, जीआरपी को सूचना के बाद भी नहीं रोकी ट्रेन, स्थानीय पुलिस के खिलाफ सीओ की जांच रिपोर्ट, कस्बा चौकी इंचार्ज, 3 सिपाहियों पर एक्शन होगा, रविवार को जनशताब्दी से कटकर हुई थी मौत, व्यक्ति की मौत के बाद शव के ऊपर चली मालगाड़ी. ➡️मुरादाबाद- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया , जहर देकर महिला की हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने पति समेत 4 लोगों पर दर्ज किया केस , सिविल लाइन के चक्कर की मिलक की घटना. ➡️दिल्ली- एलपीजी गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी,कॉमर्शियल LPG गैस की कीमत में बढ़ोतरी,7 रुपये प्रति सिलेंडर गैस के दाम बढ़े,दिल्ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 780 रुपये,घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं.➡️लखीमपुर खीरी- घर में सो रही बुजुर्ग महिला को उठा ले गया बाघ,ग्रामीणों के शोर मचाने पर छोड़कर भागा बाघ,बाघ के हमले से बुजुर्ग महिला की हुई मौत,बुजुर्ग महिला की मौत से परिजनों में कोहराम,सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम,धौरहरा वन रेंज के धर्मपुर रेतिया का मामला.➡️आगरा- आगरा-ग्वालियर हाईवे पर सड़क हादसा,लोडिंग मैक्स पिकअप हाईवे किनारे पेड़ से टकराई,हादसे में पिकअप चालक की मौके पर मौत,चालक को नींद आने के चलते हुआ हादसा,पुलिस ने खिड़की काट कर शव को बाहर निकाला,सैया क्षेत्र के ग्वालियर हाईवे तेहरा की घटना.➡️लखनऊ- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज ट्रायल,गोरखपुर से लखनऊ तक हो रहा ट्रायल,सवा 4 घंटे में गोरखपुर से लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत,पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत ट्रेन का आज ट्रायल,थोड़ी देर में लखनऊ पहुंच जाएगी वंदे भारत ट्रेन,शाम को फिर गोरखपुर के लिए रवाना होगी ट्रेन.➡️अयोध्या- डीएम ने अधिकारियों के साथ राम पथ का निरीक्षण किया,रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पद का निरीक्षण किया गया ,लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता भी रहे मौजूद,सावन झूला को लेकर तैयारियों की प्रगति को देखा.➡️सम्भल – बिजली विभाग जमीन का नाश करने में जुटा,किसान की बिना अनुमति के नाश करने में जुटा,खेत में पहले से जा रहीं दो-दो हाईटेंशन लाइन,एक लाइन जबरन खींचने को तैयार बिजली विभाग,किसान लगातार लगा रहा न्याय की गुहार,जेई किसान की बात सुनने को तैयार नहीं,सिंहपुर सानी बिजली घर के सामने का मामला.➡️आगरा- महिला का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा,एक व्यक्ति को महिला ने दी जमकर गलियां,मामूली विवाद में महिला ने काटा हंगामा,वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल,कमला नगर के डिंपल कलेक्शन के बाहर का मामला.➡️बरेली- आधा दर्जन मजदूरों को बस ने मारी टक्कर,एक मजदूर की मौके पर मौत,3 गंभीर घायल ,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,सिरौली थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव की घटना.➡️देहरादून- कांग्रेस जल्द ही स्वाभिमान न्याय यात्रा निकालेगी,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का बयान,’यात्रा मुख्य रूप से पौड़ी मे वृहद रूप से चलाई जाएगी’,’बेटी अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए यात्रा’➡️रायबरेली- जिले में 20 से 25 साल से जमे हैं डॉक्टर,पांच चिकित्सकों का साल भर में ही तबादला,सरकार की तबादला नीति चिकित्सकों के लिए बेअसर,लंबे समय से जमे हैं डॉक्टर, अधिकारी मेहरबान,जुगाड़ और सेटिंग के चलते नहीं होता है तबादला.➡️बदायूं- तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी ,हादसे में करीब 1 दर्जन यात्री बस के नीचे दबे,सभी का रेस्क्यू कर अस्पताल में कराया भर्ती ,वजीरगंज से बरेली रही थी रोडवेज बस,वजीरगंज थाना पुलिस ने कराया भर्ती.➡️मिर्जापुर- मिर्जापुर में पत्थर खनन क्षेत्रों में बड़ी लापरवाही, पहाड़ी क्षेत्र में बिना सीमांकन के हो रहा खनन, पट्टा के बाद भी हो रहा है पत्थर अवैध खनन, तय मानक के बाद अवैध पत्थर खनन जारी, एक बड़े खनन के क्षेत्र को बनाया गया नदी, बिना मिट्टी पाटे किया गया नदी के आकार का गड्ढा, अधिकारियों की मिलीभगत से खनन क्षेत्र में बड़ा खेल, पड़री थाना क्षेत्र के डगमगपुर का मामला. ➡️हापुड़- 3 किशोरियों के साथ दुष्कर्म का प्रयास, घर के बाहर खेल रही थी तीनों किशोरियां, किशोरियों को बहला फुलाकर घर ले गया पड़ोसी, शोर मचाने पर किशोरियों के साथ मारपीट कर फरार, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से की मामले की शिकायत, हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का मामला. ➡️बस्ती- घर भोज के कार्यक्रम के दौरान डीजे को लेकर विवाद, डांस देख रहे युवक चंद्रभान से हुई कहासुनी मारपीट, कहासुनी के दौरान युवक पर चाकू से किया हमला, चाकू लगाने से युवक की घटनास्थल पर हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, गौर क्षेत्र के सरदहा हरिनारायण गांव का मामला. ➡️बांदा- हल्का लेखपाल ऑडियो और वीडियो हो रहा वायरल, हल्का लेखपाल की कार्यप्रणाली का ऑडियो,वीडियो वायरल, शराब पीते,काम के लिए पैसों की डिमांड कर रहा लेखपाल, ऑडियो में किसान से खेत की नपाई के नाम पर मांगे रुपये , 5 हजार रुपए अपने गुर्गे को देने की कर रहा बात, हल्का लेखपाल रूपेश कुमार का ऑडियो,वीडियो वायरल, नरैनी तहसील के लेखपाल रूपेश कुमार पर आरोप. ➡️बागपत- नाबालिग किशोरी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, तांत्रिक, उसके साथी ने किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी तांत्रिक घर में दो दिन से कर रहा था तंत्र विधा , तांत्रिक ने किशोरी के माता पिता को भेजा था बाहर, किशोरी के माता पिता बाहर करने गए थे पूजा अर्चना, किशोरी को घर में अकेली पाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों किया गिरफ्तार, रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला. ➡️मिर्जापुर- अमृत योजना के तहत शहर में खोदी गई सड़क ,सड़क बनाने में ठेकेदारों की बड़ी लापरवाही उजागर,सड़क बनाने में मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां,बनते ही खराब हो रही है सड़कें,लोगों के लिए मुसीबत,कही गिट्टी उखड़ रहा कही धस जा रही सड़क,जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए सड़कों की हुई थी मरम्मत.➡️हरदोई- दो बाइक आपस में टकराने पर हुई मारपीट,टक्कर मारकर भाग रहे बाइक सवार को पकड़ा,बाइक सवार को लोगों के दौड़कर पकड़ा,जमकर की पिटाई,पिटाई का वीडियो वायरल,काफी देर तक बीच सड़क पर होती रही मारपीट,शहर के मुन्ने मियां चौराहे के पास की घटना.➡️बरेली- भूमाफिया रमन अमनदीप भगोड़ा घोषित ,भूमाफिया समेत 5 आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया,सुपर सिटी धोखाधड़ी मामले में की गई कार्रवाई,विवेचक ने एलाइंस समूह के निदेशकों पर की कार्रवाई,45 परिवारों को मकान दिया था पर रजिस्ट्री नहीं कराई,बारादरी बताना के सुपर सिटी कॉलोनी का मामला.➡️बागपत- महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, घरेलू कलह में महिला ने खाया जहरीला पदार्थ, महिला के पति ने थाना पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रमाला थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला. ➡️सहारनपुर- गागलहेड़ी में युवक ने की आत्महत्या, युवक ने फांसी के फंदे पर लटककर दी जान, सूचना मिलते ही सीओ सदर पुलिस बल के साथ पहुंचे, फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की, सीओ सदर ने परिजनों को आश्वासन देकर शांत किया, थाना गागलहेडी के गांव कैलाशपुर की घटना. ➡️सहारनपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का दौरा आज, सहारनपुर के नकुड विधानसभा में जनसभा करेंगे , जनप्रतिनिधियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन करेंगे , इस क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. ➡️सुल्तानपुर- सुल्तानपुर में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप, जमीनी विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या , खेत की सिंचाई करने के दौरान मारी गोली , सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी , अखंडनगर के मरुइ कृष्णदासपुर गांव की घटना. ➡️बदायूं- फेमस यूट्यूबर युवती समेत 4 पर केस दर्ज , यूट्यूबर रिया पटेल उर्फ वैष्णवी पर केस दर्ज , लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप, कौशल विकास योजना का आवेदन पत्र लेने गई थी लड़की, 28 जून को घर से आवेदन पत्र लेने गई थी लड़की, परिजनों ने 30 जून को दर्ज कराई थी गुमशुदगी, फेमस यूट्यूबर पर लगाया धमकी देने का आरोप, मूसाझाग थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला. ➡️बस्ती- सेक्स रैकेट के ठिकाने पर पुलिस ने मारा छापा, मोहल्ले वासियों की शिकायत पर की छापेमारी, घर से 3 महिलाओं समेत 4 लोगों को पकड़ा, कई सालों से चल रहा था सेक्स रैकेट का खेल, कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरिहवा मोहल्ले का मामला.➡️बागपत- युवक ने महिला के साथ रेप का किया प्रयास, विरोध करने पर महिला के साथ की मारपीट, पीड़िता ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच, बिनौली थाना क्षेत्र के गांव का मामला. ➡️बागपत- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे,हथियार, खूनी संघर्ष में सिपाही,महिला समेत 9 लोग घायल , पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दिल्ली पुलिस के सिपाही समेत 14 पर मुकदमा दर्ज, दोघट थाना क्षेत्र के दोघट कस्बे का मामला.➡️मुरादाबाद- विधायक के बेटे ने खुद पर फायरिंग का आरोप लगाया, घर को बम से उड़ाने की धमकी देने का भी आरोप, पड़ोस के युवकों पर घर में घुसकर धमकी देने का आरोप, सपा विधायक नासिर कुरेशी के बेटे आमिर का आरोप, पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र की घटना. ➡️गोरखपुर- सीएम योगी ने किया मंदिर में रुद्राभिषेक, सावन मास के पहले दिन किया रुद्राभिषेक, रुद्राभिषेक के बाद सीएम ने किया हवन, सीएम ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की➡️आगरा – मगरमच्छों की हेचिंग प्रक्रिया जारी, छोटे-छोटे बच्चे पहुंच रहे चंबल नदी, घडियालों की हैचिंग के बाद मगरमच्छों की हैचिंग, मगरमच्छ तथा घड़ियाल की संख्या में हुआ इजाफा, बाह क्षेत्र की चम्बल नदी का मामलाम. ➡️आगरा- आगरा में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, कार और टेंपो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत, टेंपो चालक समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 लोग गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे, हादसे के बाद कार सवार मौके से हुआ फरार, खेरागढ़ के सैंया मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास की घटना. ➡️बुलंदशहर- अनूपशहर में गंगा स्नान के दौरान 2 युवक डूबे, एक युवक को नाविकों ने बचाया,दूसरा लापता, प्रशासनिक अधिकारी युवक की कर रहे तलाश, लापता युवक के परिवार में मचा कोहराम, बुलंदशहर के अनूपशहर में गंगा का मामला. ➡️मुरादाबाद- लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता से मांगी रंगदारी, दिल्ली की महिला पर 5 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, सहायक अभियंता कविता सिंह से मांगी गई है रंगदारी, दिल्ली की महिला प्रीती पर झूठी शिकायते करने का आरोप, 100 से ज्यादा शिकायतें कर चुकी है दिल्ली की प्रीति, शिकायत न करने के बदले मांग रही है पांच लाख रूपये, सिविल लाइन थाने में दर्ज किया गया मुकदमा. ➡️हापुड़- अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बैटरी स्क्रैप की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, आग से फैक्ट्री में खड़ी 3 गाड़ियों जलकर राख , गाड़ियों में भरा सामान भी जलकर हुआ खाक, भयंकर आग लगने से आसपास में मची भगदड़, फैक्ट्री में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका, दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, हापुड़ देहात के पटना बिजली घर के पास का मामला. ➡️हापुड़- पुलिस ने बवाल करने वाले 8 आरोपियों को दबोचा, आरोपियों से घर की छतों से की थी पत्थरबाजी , झगड़े के दौरान आरोपियों ने घर में छेड़छाड़ की थी, महिलाओं के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ की थी, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी , नगर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी. ➡️जौनपुर- छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, दो शोहदों ने युवती के सिर पर डंडे से किया हमला, घायल युवती का सीएचसी में हुआ उपचार, पीड़िता ने मामले की दी तहरीर, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, बदलापुर थाना क्षेत्र के लेदुका बाजार के समीप की घटना. ➡️केदारनाथ- वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पर्यटकों की पसंद उत्तराखंड की एक जगह, यहां बंध चुकी हैँ कई हस्तियां विवाह के बंधन में , शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण में शादी का बढ़ा क्रेज, विवाह के लिए मार्च 2024 तक की हो चुकी है बुकिंग, मकर संक्रांति से अभी तक 50 से अधिक शादियां बुक. ➡️कोटद्वार- एक दर्जन गांवों में आदमखोर बाघ का आतंक,रिखणीखाल-नैनीडांडा ब्लॉक के गांवों में दहशत,कालागढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे हैं गांव,ग्रामीण लगातार वन विभाग से शिकायत कर रहे,गांव में बाघ की चहलकदमी की शिकायत की गई,वन विभाग बाघ को पकड़ने में नाकाम साबित,आदमखोर बाघ 2 ग्रामीणों को बना चुका निवाला.➡️कोटद्वार- पवित्र श्रावण मास शुरू होते ही कांवड़ यात्रा शुरू,बड़ी संख्या नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचे श्रद्धालु,पौड़ी के नीलकंठ महादेव मंदिर में पहुंचे श्रद्धालु,मंदिर में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल भी तैनात.➡️देहरादून- धामी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा जोरों पर,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4 दिनों से दिल्ली के दौरे पर,धामी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा हो रही है,कई विधायकों को मंत्री के रूप में नई जिम्मेदारी मिल सकती ,उत्तराखंड की राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हुई.➡️देहरादून- स्वाभिमान न्याय यात्रा पर बीजेपी का पलटवार,कांग्रेस नेता पर बीजेपी प्रवक्ता ने किया पलटवार,जनहित के मुद्दे पर सरकार काम कर रही- वीरेंद्र बिष्ट,कांग्रेस इन मुद्दों का विरोध कर रही है- वीरेंद्र विष्ट➡️देहरादून- उत्तराखंड सरकार के UCC पर कांग्रेस के सवाल,कांग्रेस के सवालों का बीजेपी ने दिया जवाब,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान,UCC मे सबको साथ लेकर चलने के प्रावधान हैं-भट्ट,कांग्रेस नेता कह रहे हैं हमें मौका नहीं दिया गया-भट्ट,विधानसभा में बिल को रखा जाएगा – महेंद्र भट्ट,विपक्ष को चर्चा के लिए समय मिलेगा- भट्ट➡️देहरादून- प्रदेश में घटित होने वाली आपदाओं को लेकर सरकार अलर्ट, मौसम की सटीक जानकारी के लिए सरकार उठा रही कदम, प्रदेश सरकार प्राइवेट एजेंसियों की ले रही है मदद, इससे पिन प्वाइंट स्तर तक अलर्ट हो सकता है जारी, वर्ल्ड बैंक के 200 मिलियन डॉलर का है प्रोजेक्ट, प्रोजेक्ट के तहत शीघ्र इस दिशा में एमओयू पर होंगे हस्ताक्षर.
md news //updates