गोरखपुर। 4 जुलाई को गोरखपुर में सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी का दौरा रहा l उन्होंने आज अध्यापकों द्वारा प्रदर्शित टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) के बारे में जाना और जानकारी ली तथा यह कैसे बच्चों को उनके पढ़ाई में सहयोग प्रदान करेगा इससे संबंधित पूछताछ भी की l

यह प्रतियोगिता शिक्षकों की सृजनशीलता व शिक्षण में उनकी अभिरुचि को एक प्लेटफार्म देने का माध्यम रही। इन्होंने प्रत्येक कक्षा स्तर के अनुरूप सरल सहज शिक्षण सहायक सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री जी के साथ गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन जी और भी अधिकारी गण मौजूद रहे।

टीएलएम प्रस्तुतकर्ता में खंड शिक्षा अधिकारी अमितेश कुमार, धर्मात्मा लाल प्रधानाध्यापक , डा.जया श्रीवास्तव, मंत्री जनार्दन श्रीवास्तव, मदन सिंह, विवेक सिंह, ध्रुव प्रकाश त्रिपाठी, संतोष राव, संजय सिंह, बृजेश राय,अजय बहादुर सिंह, अमर नाथ श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश चौहान, आशा चौरसिया , किरण यादव मौजूद रहे l इन्होंने अपनी रचनात्मकता से अधिकारियों का ध्यानाकर्षण किया , माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत इस शिक्षण सामग्री की काफी प्रशंसा तथा सराहना की और विद्यालय में इस शिक्षण सामग्री का प्रयोग करने की सलाह दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *