उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर
बिजनौर के स्योहारा में बिजली विभाग को निजी हाथों में सौपने के विरोध में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम बिजली विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि जब बिजली अधिनियम पारित किया गया तब उसमें में यह प्रावधान किया गया था कि बिजली का वितरण आम जनता को बिना किसी लाभ-हानि के किया जाएगा। लेकिन सरकार बिजली से अत्यधिक लाभ कैसे कमाया जाए, इस बात की जुगत में लगी हुई हैं।
उपभोक्ता की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग
बिजली आज हमारी बुनियादी जरूरत बन चुकी है। जिसके तहत उजाला, पानी, खेती, व्यापार, उद्योग, स्कूल-कालेज, अस्पताल बैंक आदि से लेकर मोबाइल एवं इंटरनेट आदि सभी की निर्भरता बिजली पर हो गई है। लोग बिजली कटौती, फाल्ट और बिजली बिल महंगा होने से परेशान हैं। मॉनिटरिंग के नाम पर अधिभार बढ़ाने की साजिश रोकने और उपभोक्ता की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की।
बिजनौर से ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट