उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर

(बिजनौर)- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज दोपहर अपने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डेन्जर्स एडवेंचर्स अंतर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी के सदस्यों को बुके देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित होने वाले पर्वतरोही जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप, गोविन्द नन्द तथा निश्चल मौर्य शामिल हैं।
टीम के सदस्य जीतेंद्र प्रताप ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि ऑन फ़ुट जर्नी माउंटेनियर और गिनीज बुक, लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम द्वारा डेंजरस एडवेंचर्स एंटारवेड स्पोर्ट्स सबसे लंबा विश्व दौरा जिसमें 20 सदस्यीय टीम श्री जीतेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप, गोविंदा नंद तथा तथा निश्चल मौर्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस टीम द्वारा अब तक दुनिया के 11 देशों में 04 लाख 37 हजार किलोमीटर का विश्व भ्रमण पूरा कर चुकी है। इस टीम द्वारा वर्ष 2018 में विश्व भ्रमण के दौरान विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट बेस कैंप को इस विश्वशांति विश्वपदयात्रा द्वारा सफलतापूर्वक पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वशांति विश्वपदयात्रा के दौरान टीम द्वारा अब तक 14 करोड़ 50 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं, जबकि टीम देश के सभी राज्यों की विश्वशांति विश्वपदयात्रा कर रही है, उन्होंने बताया देवभूमि उत्तराखंड के सभी 13 जिलों की विश्वपदयात्रा शासन, प्रशासन द्वारा सम्पन्न करते हुए राजस्थान के संपूर्ण 33 जनपदों की यात्रा करके उत्तर प्रदेश की पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पावन पवित्र भूमि के 75 जिलों की यात्रा पूरी करेगी।


उन्होंने यह भी बताया कि इस विश्वशांति विश्वपदयात्रा की शुरुआत 30 जुलाई 1980 को उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के श्री अवध बिहारी लाल जी ने की थी। वर्ष 1995 में हम सभी लोग टीम में शामिल हुए, अब यह टीम 20 सदस्यों की हो गयी है, उन्होंने बताया कि विश्वशांति विश्वपदयात्रा टीम के द्वारा इसका मुख्य उददेश्य देश व प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण की रक्षा, प्रकृति की रक्षा। ग्लेशियर, पहाड़, नदी, झील, झरने को बचाना होगा जिसके लिए हम सबको मिलकर वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण निष्ठापूर्वक करना होगा। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा में यह भी संदेश शामिल है कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ भारत को स्वर्ग बनाओ, विधुत की खपत कम करो सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करो, तेज वाहन चलाना यमराज को बुलाना यातायात नियमों का पालन करें, उम्र अठारह पूरी है-मत देना बहुत जरूरी है, स्वस्थ्य रहेगा इण्डिया तभी तो बढेगा इण्डिया, सिंगल यूज प्लास्टिक, कपड़े के थैले का उपयोग आदि होगा।

ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed