…..मानसून दस्तक के साथ ही सब्जियां की मंहगाई रप्तार राकेट की तरह मंहगाई टमाटर की रेट 200रु.किलो प्याज लहसुन मिर्च भिंडी शिमला तमाम हरी सब्जियों दो.गुना से भी ज्यादा मंहगी हो गई है आम जनता आदमी की थाली से विटामिन से भरपूर डिशेज गायब हो गई मंहगाई के आलम यह हैं कि 20रु.से 30रु.की बिकने वाली सब्जियां अब 100रु.के पार पहुंच गई हैं ऐसे में गरीब आदमी के लिए हरी सब्जियों का सेवन.करना किसी सपने के साकार होने कम नहीं है कीमत बढने के वजह से कई लोग ने हरी सब्जियां बंद कर दिया खरीदना उसकी जगह में आलू. सोयाबीन.और चने की सब्जियां.खा कर अपना पेट भरते हैं. ………………चित्रकूट से राजमुनि वाइस ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट