** Md news अपडेटविकास मिश्राब्यूरो लखीमपुर खीरी:-
मैं आप सभी से सोशल मीडिया के फोन पर आखिरी और अंतिम बार रूबरू हो रहा हूं कारण यह है आप सबकी जनहित की लड़ाई मेरे घर के अंदर प्रवेश कर चुकी है कि इस पंचवर्षीय में ऐसा कोई कार्य ग्राम प्रधान खमरिया पंडित माननीय कुंती देवी या ग्राम प्रतिनिधि शरद गुप्ता व आपके पूर्व हुए प्रधानों व जनप्रतिनिधियों द्वारा नहींऐसा कोई कार्य जनहित के लिए नहीं किया गया है जिसका श्रेय उन्हें प्राप्त हो क्योंकि हर एक व्यक्ति विशेष के लिए लड़ाई मेरे द्वारा लड़ी गई है आपने तो सिर्फ मेरे घर में शिकायत कर मेरे अपनों के बीच में लड़ाई लगवाई है दोष मेरा इतना है कि मैंने विकास के विषय में सोचा है जनमानस आपके लिए सन 2021 से जनहित की लड़ाई में शारदा नहर के दोनों तरफ रेलिंग का निर्माण, खमरिया की हर एक गली मोहल्ले में इंटरलॉक खड़ंजा का प्रस्ताव जो मेरे द्वारा किया गया आपके द्वारा नहीं, बरात घर का निर्माण जो अभी किसी कारणवश अधूरा पड़ा हुआ है, अमृत सरोवर का निर्माण जिसका पूर्ण निर्माण आपके द्वारा नहीं किया गया है, खमरिया में विद्युत पावर हाउस की लड़ाई, बरसों से बंद पड़े हनुमान मंदिर के गेट खुलवाने का प्रयास, ग्राम सभा के अंदर लग रहे साफ-सफाई के झाड़ू के लिए जो इस समय आप सिर्फ चौराहे पर लगवा रहे हैं पूरी खमरिया में नहीं, सिर्फ चौराहे पर लगवा रहे हैं खमरिया में साफ-सफाई का बजट जिसको आप खा गए कार्य पूर्ण नहीं हुआ बजट की घोषणा ऑनलाइन है जिसको हर एक व्यक्ति विशेष देख सकता है पंडित पुरवा में 11000 विद्युत लाइन गिर रही थी जिससे आम जनमानस को नुकसान हो सकता था उस विद्युत पोल को उस आयाम में वापस देना, मुक्तिधाम का निर्माण कराना, सड़क के दोनों तरफ के नाले का निर्माण कराना का प्रस्ताव जिस का अधिकार और सिर्फ और सिर्फ ग्रामसभा के अंतर्गत आता है, बरसों से डूब रहे खमरिया पंडित को बरसाती पानी से बचाने के लिए रोड का निर्माण कराने का प्रस्ताव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया के सबके लिए सुलभ चिकित्सा की व्यवस्था के लिए, वर्षों से लग रहे गन्ना भरे ट्रक और ट्रैक्टर ट्रालीओं के जाम मुक्ति दिलाने के लिए, सबको पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो पानी की शुद्ध पेयजल लाइन प्रस्तावित कराने के लिए, ग्राम सभा खमरिया पंडित को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का प्रयास जो प्रस्तावित है, अमृत सरोवर के पास तिरंगा झंडा का पोल लगवाने का प्रस्ताव, है, मेन चौराहे पर जल रही स्ट्रीट लाइट लगवाने का प्रयास, खमरिया में अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव , ऐसी बहुत सारी महत्वकांक्षी योजनाएं जनहित के लिए हैं जो आम जनमानस के जन कल्याण के लिए मेरे द्वारा सोची गई हैं 🙏🙏✍️ क्योंकि मेरा प्रश्न लगातार है कि इस जन्म भूमि और मातृभूमि का जितना कर्ज हो सके उतार सकूं आम जनमानस लोगों के विकास के लिए पैसे के लिए नहीं पद प्रतिष्ठा के लिए नहीं सिर्फ और सिर्फ विकास के लिए जो हर एक व्यक्ति विशेष की आवश्यक दैनिक प्रक्रिया में शामिल है कल जो होगा देखा जाएगा चिंता होती तो अकेले लड़ाई नहीं लड़ता जिसमें आज जन व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त है मैं कल अकेला था पर आज कारवा पूरा मेरे साथ है मैंने जो कार्य किया है वह हर जनहित हर एक व्यक्ति विशेष के लिए किया जिसका लिखित प्रमाण मेरे पास है आपके पास ऐसा कौन सा प्रमाण है जो आप के विकास को दर्शाता है✍️✍️ अब रहने दो खमरिया के विकास को मैंने उनको जगाया है जो बरसों से सो रहे थे यहां के विकास का सपना देख रहे हैं जिन्होंने तुम्हें प्रतिनिधि बनाया है🙏🙏✍️ आगे का प्रस्ताव खमरिया में बालिका इंटर कॉलेज, सप्ताह में एक बार बंदी, रोडवेज बस अड्डे का निर्माण, ऐसी बहुत सारी महत्वकांक्षी योजनाएं हैं जो आप सभी आम जनमानस का अधिकार है जिसे आप सभी लोगों को दिला कर रहूंगा इसकी जो कीमत होगी अदा करके रहूंगा पर विकास का सिर्फ मुद्दा रहा है विकास होगा और विकास होकर रहेगा🙏🙏✍️✍️ बहुत कम दिन बचे हैं मेरा खमरिया के अंदर रहना मैं तो छोड़कर जा रहा हूं पर याद रखना विकास को छोड़कर नहीं जा रहा हूं मैं उन सभी को जगा कर जा रहा हूं जो अब तक सो रहे थे मैं वह करके जा रहा हूं जो अब तक किसी ने नहीं किया है मेरा सिर्फ और सिर्फ कसूर इतना है कि मैंने सब के विषय में सोचा आम जनमानस के विषय में सोचा खमरिया के व्यापार के विषय में सोचा🙏🙏✍️🚩 जो विकास के लिए बाधा बनेगा कोई भी व्यक्ति विशेष होगा उस से लड़ लूंगा दूर जाकर लड़ लूंगा 🙏🙏🚩 आपका अपना अजय सिंह🙏🙏✍️ विकास के मुद्दे को ध्यान पर रखकर इस ग्रुप पर कमेंट करें तो अच्छा लगेगा ग्रुप पर सिर्फ और सिर्फ आम जनमानस का अधिकार है🙏🙏✍️ जय हो कालों के काल महाकाल की राधा रानी आप जाने