बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति प्रयागराज ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट

गलत क्यूआर कोड को जल्द से जल्द सही कराकर पथ विक्रेताओं की यूपीआई आईडी क्रियाशील करायें-जिलाधिकारी प्रदेश स्तर पर जनपद प्रयागराज डिजिटल ट्रांजेक्शन में द्वितीय पायदान पर

जिलााधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा योजनान्तर्गत प्रथम/द्वितीय/तृतीय ऋण वितरित किए जाने एवं लम्बित आवेदन पत्र को शीघ्रता से अग्रेतर कार्रवाई करते हुए ऋण वितरित किए जाने हेतु समस्त बैंको को निर्देशित किया गया। बैठक में पीओ डूडा के द्वारा बताया गया कि डिजिटल ट्रांजेक्शन में प्रदेश स्तर पर जनपद प्रयागराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, इस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग और तत्परता से कार्य करें, जिससे हम प्रथम स्थान प्राप्त कर सकें। उन्होंने बैठक में कुछ बैंको के लक्ष्य में वृद्धि करते हुए कहा कि आप सभी लोग अधिशाषी अधिकारियों से सामंजस्य बनाकर त्वरित गति से कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने ऐसे बैंकों को जिनके द्वारा योजना में सहयोग नहीं प्रदान किया जा रहा है उन पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने सभी बैंको को निर्देशित किया कि जिन पथ विक्रेताओं की यूपीआई आईडी, क्यूआर कोड गलत होने से अभी क्रियाशील नहीं हो पायी हैं, उन्हें जल्द से जल्द क्रियाशील कराने की प्रक्रिया को पूरा करायें। साथ ही साथ उन्होंने पीओ डूडा को जिन बैंको में पेंडेंसी ज्यादा है, उनका अनुश्रवण कर जल्द से जल्द निस्तारित कराने के लिए कहा है। उक्त के अतिरिक्त पथ विक्रेता के सोशियो इकोनामिक प्रोफाइलिंग करते हुए संचालित योजनाओं से संतृप्त किए जाने हेतु संबंधित विभागों को एवं वेंडरों को डिजिटल एक्टिव किए जाने हेतु बैंकों से क्यूआर कोड पथ विक्रेताओं को वितरित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक समस्त बैंकों के जिला समन्वयक, परियोजना अधिकारी डूडा वर्तिंका सिंह एवं अधिशाषी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

preload imagepreload image