बदायूँ : 21 मार्च। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 हेतु सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वागीश पाठक तथा समाजवादी पार्टी सिनोद कुमार शाक्य ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट के सम्मुख प्रस्तुत किए। डीएम ने दोनों राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को ईश्वर की शपथ दिलाई कि वह सत्य निष्ठा से विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखेंगे और वह भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखेंगे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल हुए। 21 मार्च नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक निश्चित थी। 22 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी तथा 24 मार्च को नाम वापसी की तिथि तय है। 09 अपै्रल को पूर्वाह्न 8ः00 बजे से अपराह 4ः00 बजे तक मतदान होगा। 12 अप्रैल को मतगणना होगी। नामांकन के अंतिम समय में आवाज लगाई गई कि नामांकन के लिए कोई उम्मीदवार बाकी हो तो नामांकन कक्ष में तीन बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवर्धन शर्मा मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं