( ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयमी समाचार हरदोई)
जी हां पुलिस का नाम सुनते ही लोगों की जुबान पर तरह-तरह की बातें आती है लेकिन एक ऐसा पुलिसकर्मी जिसने पुलिस विभाग का नाम रोशन कर दिया इस पुलिसकर्मी का नाम कांस्टेबल सुरेश सबलोक है। कांस्टेबल सुरेश मूलरूप से यूपी के सहारनपुर जिले के निवासी है। वर्तमान में वह हरदोई जिले में डॉयल 112 के पीआरवी संख्या 2711 पर तैनात है। पुलिस विभाग में कांस्टेबल सुरेश वर्ष 2019 में भर्ती हुए थे। सुरेश बताते हैं कि जब से उनका चयन हुआ है तब से वह अपनी ड्यूटी के साथ ही रास्ते में मिलने वाले बेजुबानों के खाने और आज़ाद कराने की कोशिश करते है। कांस्टेबल सुरेश को शहर या कस्बे में पिंजरे में कैद कोई पक्षी अगर बिकता मिलता है तो उसे यह अपने पैसे से खरीदकर आसमान में आजाद कर देते है।इस कार्य के वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिसकर्मी की प्रशंसा करते नज़र आ रहे है। इतना ही नहीं यह कांस्टेबल अपने वेतन से हर माह कुछ न कुछ सराहनीय कार्यों में लगाता है। जब इसे बाजार या अन्य स्थानों में पिंजरे में कैद कोई पक्षी नहीं मिलता है तो यह उसी वेतन से पैसा निकालकर गौशाला आदि के बेजुबानों के लिए चारा भेज देता है।इसकी जानकारी जब हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी को हुई तो उन्होंने पुलिसकर्मी सुरेश सबलोक को बुलाया और उसकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग आप जैसे जवानों के सराहनीय कार्य करने से गौरवान्वित होता है।एसपी ने कहा कि कांस्टेबल सुरेश से अन्य जवानों को भी प्रेरणा लेकर मानवीय जीवन का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनको पता चला कि अल्प वेतन से 1400रूपये खर्च करके आरक्षी ने सभी चिड़ियों को उड़ा दिया। इस पर उन्होंने आरक्षी को बुलाकर 10हजार रूपये का इनाम देकर पुरस्कृत किया है।