बदायूँ : 24 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाएं प्रातः 8:00 बजे से 11:15 बजे तक तथा इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं अपरान्ह 2:00 से सायं 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए 99 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यां एवं केन्द्र व्यवस्थापकों सहित बोर्ड परीक्षा की बैठक सम्पन्न हुई। इस बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 20905 छात्र एवं 12435 छात्राएं कुल 33340 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 16118 छात्र एवं 9962 छात्राएं कुल 26080 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में 37023 छात्र एवं 22397 छात्राएं कुल 59420 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के 27 संवेदनशील केंद्र हैं। बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए बदायूं, दातागंज, बिल्सी, सहसवान, एवं बिसौली सहित पांच ज़ोन बनाए गए हैं, बदायूं जोन के लिए नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, दातागंज के लिए उप जिलाधिकारी राम शिरोमणि तथा तहसीलदार विनीत कुमार, बिल्सी के लिए उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्र तथा तहसीलदार शर्मानंद, सहसवान के लिए उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह, बिसौली के लिए उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा एवं तहसीलदार अशोक कुमार सैनी नियुक्त किए गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed