बिसौली/बदायूं : शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण अभियान मिशन इंद्रधनुष को लेकर तहसील टास्क फोर्स की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम कल्पना जायसवाल ने कहा कि सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर 0-5 वर्ष के लक्षित बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिशन इंद्रधनुष की सफलता और दिसम्बर 2023 तक देश को खसरामुक्त बनाने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त प्रयास करना होंगे। बैठक में क्षेत्र के सभी विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली