उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर

बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र में अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे एक ज्वैलर्स के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी का मेडिकल परीक्षण कराकर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है। जहां विपिन वर्मा पुत्र राजेश प्रसाद वर्मा ने लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से एक शॉप खोल रखी है। शाम होने पर दुकान बंद करने के बाद जैसे ही वह अपने गांव बहुपूरा के लिए निकला तो अकबराबाद के पास अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसकी बाइक लात मारकर गिरा दी। जैसे ही वह नीचे गिरा तो बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और सर्राफा कारोबारी से नगदी और जेवर लूटकर फरार हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सर्राफा कारोबारी को थाने में लेकर आ गई। जहां से उसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पीड़ित सर्राफा कारोबारी विपिन का कहना है कि शुक्रवार की शाम को वह दुकान बंद करके कोतवाली देहात से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह अकबराबाद से किरतपुर रोड पर पहुंचा तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसकी बाइक पर लात मारकर गिरा दिया और तमंचे के बल पर उसकी जेब से लगभग 17 हजार की नगदी और एक बैग छीन कर भाग गए।

बैग में डेढ़ किलो चांदी और 40 हजार के सोने के जेवरात थे। सरे शाम हुई घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कोतवाली देहात पुलिस सीओ नगीना एसपी ग्रामीण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सर्राफा व्यापारी से पूछताछ कर आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गए। इसके बाद सर्राफा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं इस मामले में एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि सूचना आई है। मामले को वेरीफाई कराया जा रहा है।

ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *