बहुआयामी समाचार पत्र लखनऊ द्वारा एक गूगल मीट द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी सीनियर मौजूद रहे 15 अगस्त को लेकर विज्ञापन को लेकर,संस्था को लेकर, न्यूज़ पोर्टल को लेकर चर्चा हुई सभी ने अपने विचार साझा किए और मीटिंग को सफल बनाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिश सर जी ने कहा की शिक्षा तकनिकी अनुसन्सधान समिति के माध्यम से समाचार पत्र प्रकाशित किया गया है जिससे आने वाले समय में सभी को बड़ी सफलता हासिल होगी जिसके माध्यम से हर वर्ग में हर जगह शासन प्रशासन तक अपनी बात को रख सकेंगे और जनता को जागरूक कर उनकी सम्स्य्याओ का निस्तारण करा सकेंगे और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कशोधन जी ने आगे कहा की पत्रकार एक कलम का सिपाही है जिसकी हर जगह ज़रूरत होती है जो बिना किसी स्वार्थ के लोगो के काम आता है और निडर होकर लोगो की बात शासन प्रशसन तक पहुँचाने का कार्य करता है और सभी साथी पत्रकार बंधू सभी विभागों ,गणमान्य लोगो स्कूल में जान पहचान बनाय संस्था के बारे अपने न्यूज़ पोर्टल के बारे बताय उनको उत्सुक कर विज्ञापन न्यूज़ पोर्टल चलाय। मीटिंग में मोजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिश सर, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कशोधन,मोहम्मद फैजान ब्यूरो चीफ, अवधेश कुमार, माजिद,अवनीश,नसरुद्दीन,आसिफ रईस रजत सिंह, इंदरजीत सिंह आदि मीडिया प्रभारी मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट