बदायूं/उत्तर प्रदेश : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विद्यार्थी सदस्यता अभियान चलाने के लिए रस्तोगी धर्मशाला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के संगठन मंत्री मनीष राय ने कार्यकर्ताओं को बदायूं जनपद के अधिकतम छात्र छात्राओं को संगठन का सदस्य बनाने का आह्वान किया। प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षक, शिक्षार्थी एवम शिक्षाविद के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के निर्माण की दिशा में निरंतर क्रियाशील है। उन्होंने सदस्यता लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक नगर इकाई एवं कॉलेज इकाई पर प्रवास करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सदस्यता के समय विद्यार्थियों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का संज्ञान ग्रहण कर उनके निराकरण की दिशा में कार्य योजना भी तैयार किया जाए।
जिला सह प्रमुख एवं दास कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सत्यम मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को परिषद से जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं के व्यवहार और संस्कार को सर्वग्राह्यता के अनुकूल बनाने का सुझाव दिया। डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी देश और समाज का भविष्य नहीं अपितु वर्तमान है , इस दृष्टि से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना हम सभी का दायित्व है। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा किया गया। दो सत्रों में विभाजित कार्यशाला का संचालन जिला संयोजक मोहित शर्मा, जिला सह संयोजक अभिषेक मौर्य एवम जिला सदस्यता प्रमुख धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अध्यक्षता प्रान्त उपाध्यक्ष प्रोफेसर मोहन लाल मौर्य ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित पटेल,विभाग संगठन मंत्री श्री नितिन माहेश्वरी, जिला संगठन मंत्री विवेक जादौन, विभाग संयोजक रक्षित शर्मा, छात्रा संयोजक पायल गिहार, कुमारी स्पर्शी, वैभव,राजीव, सहसवान विस्तारक राजवीर सिंह गुर्जर,प्रिंस यादव, टिंकू,शिवम राणा, अमन सक्सेना, गोविंद शर्मा, अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
✒️ Alok Malpani Editor in chief. (MD News Bareilly Zone)