सहसवान/बदायूं : संघटक राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के संरक्षण व डॉ शुभ्रा माहेश्वरी व डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के निर्देशन में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अमृत कलश तैयार किया। उसमें अपने घर की मिट्टी डालकर देश के लिए कार्य करने की बात कही। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने विद्यार्थियों को देश के लिए समर्पित होने की बात कही कि हमें हमारे जीवन में हमेशा वफादारी निभानी चाहिए। अमृत कलश तैयार करने वाले छात्र छात्राओं में फरहा, नेहा,बंटी,अनम,गौरव आदि ने तिरंगे के रंग में रंगी सुंदर सुंदर सी मटकियां तैयार कीं साथ ही तिरंगे में सजा सैल्फी प्वाइंट बनाया गया है। डॉ नीति सक्सेना, डॉ रजनी गुप्ता,डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ टेकचंद, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य, डॉ राजेश, डॉ नवीन कुमार, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ ब्रह्मस्वरूप ,डॉ मुरली धर मित्रा ने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना की।