आज सरस्वती देवी पी.जी. कॉलेज निचलौल महाराजगंज में आयोजित ‘ स्थानीय बाजार में युवाओं के लिए अवसर ‘ विषयक सेमिनार में उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम के चेयरमैन पंकज गांधी जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। महाविद्यालय के ओशो सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ।
इसके बाद विषय परिवर्तन का कार्य सरस्वती देवी पी.जी .कॉलेज खड्डा बाजार कुशीनगर के प्राचार्य दीपक मिश्रा ने किया। स्थानीय बाजार में युवाओं के लिए अवसर विषय पर अपने विचार रखते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने जनपद महाराजगंज को निर्यात जिला में बदलने के लिए सभागार में उपस्थित युवाओं से आवाहन किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के समक्ष स्थानीय अवसरों की परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनपद महाराजगंज में व्यापक स्तर पर एग्रो एकानामी,गन्ने व चावल के उत्पाद ,टेक्सटाइल प्रोडक्शन, सब्जी मार्केट, फर्नीचर उद्योग तथा सॉफ्ट स्किल पर काम किया जा सकता है। युवाओं का पलायन रोकने तथा बेरोजगारी पर नियंत्रण के लिए पढ़े लिखे युवाओं को संकोच त्याग आधुनिक अर्थतंत्र में अपने लिए अवसर ढूंढने चाहिए। आज प्राइवेट सेक्टर, बिजनेस, प्रोडक्शन एवं सर्विस सेक्टर में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं हैं। श्री जायसवाल ने टेक्सटाइल के लिए बांग्लादेश मॉडल, एग्रो बिजनेस के लिए मारीशस मॉडल तथा मार्केटिंग के लिए चाइना मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि हम संकोच त्याग छोटी पूंजी से भी बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री बृजेश उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम के अंत में आभार ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य सुनील पाण्डेय ने मुख्य अतिथि श्री पंकज गांधी जायसवाल को यूथ आइकन बताते हुए कहा कि श्री जायसवाल ने अपने लगन, परिश्रम और दृढ़ संकल्प से क्षेत्र को एक अलग पहचान दिलाई है। कार्यक्रम में अतिथिगण का स्वागत उप प्राचार्य आदित्य सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशुतोष द्विवेदी, गौरव त्रिपाठी ,स्नेहलता द्विवेदी ,दिव्य दीपक त्रिपाठी, अमरजीत, सर्वेश तिवारी ,संदीप कुमार , डा . रामदरश,पूनम जायसवाल ,मुन्ना पांडे ,विशाल कसौधन आदि उपस्थित रहे।