रिपोर्ट:धर्मेन्द्र कसौधन (ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश)

महाराजगंज जनपद के प्रतिष्ठित महाविद्यालय शीला देवी महाविद्यालय भेड़िया में 25 मार्च दिन शुक्रवार को स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं का विदाई बी ए प्रथम ,द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के सहयोग से सम्पन्न हुआ।


आपको बताते चलें कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की बी ए प्रथम वर्ष की सेमेस्टर परीक्षा 26 मार्च से प्रारंभ हो रही है,और स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों का परीक्षा भी अप्रैल के दूसरे सप्ताह से होना सुनिश्चित है,ऐसे में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छत्राओं का विदाई समरोह कार्यक्रम रखा गया,जिनमें महाविद्यालय के बी ए प्रथम ,एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया।

विदाई समारोह कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के कार्यवाहक प्रचार्य धर्मेन्द्र कसौधन ने माँ सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित ,एवं दीप प्रज्वलित कर किया,कार्यक्रम का संचालन कराते हुए,महाविद्यालय के बी ए प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को विदाई के समय होने वाले दुःख को भुलाकर रखा। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों,देशभक्ति शायरी,विदाई शायरी, लोकगीत ,स्वागत गीत,विद्याथी जीवन की गाथा,चुटकुले,एवं भाषण अन्य कार्यक्रमों को क्रमबद्ध रूप से प्रस्तुत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम को तैयार कराने एवं ड्रेस चयन में महाविद्यालय के गृह विज्ञान प्रवक्ता निक्की पांडेय ने बखूबी तैयारियां कराकर प्रस्तुत करायी जिनमे बी ए प्रथम वर्ष केछात्राओं में अर्चना शर्मा,सोनम सैनी,अपराजिता,सपना सैनी,विभव शर्मा,रिंका यादव,प्रीति यादव,खुशबू मद्धेशिया, उर्मिला चौहान,खुशी सिंह,वही प्रथम वर्ष के छात्रों में राजाराम मद्धेशिया, चंदन,अमर कुमार अरुण कुमार,विशाल,रत्नेश कुमार ,प्रदीप चौरसिया,वारिश अली,प्रेमसागर प्रजापति,द्वितीय वर्ष छात्राओं में शशिकला सैनी,पार्वती शर्मा,एवं तृतीय वर्ष के छात्राओं में आराधना यादव,संध्या विश्वकर्मा, विद्रावती चौहान,विजयलक्ष्मी सिंह,प्रियंका मद्धेशिया, लक्ष्मी पांडेय ने प्रतिभाग किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिनमें बी ए प्रथम एवं द्वितीय के छात्र छात्राओं ने स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को कलम और डायरी गिफ्ट देकर उनका सम्मान किये ।

सम्मान समारोह के पश्चात विदाई समारोह कार्यक्रम शुरू किया गया,विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य आलोक सिंह ने छात्र छात्राओं में परीक्षा के प्रति जोश,जज्बा हौसला,प्रेरणा व आत्मविश्वास भरते हुए उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं सहित आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।

इसी क्रम में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य एवं शिक्षा शास्त्र प्रवक्ता धर्मेन्द्र कसौधन ने विदाई क्या है,इसको बताते हुए छात्र छात्राओं को आशीर्वाद एवं उन्हें परीक्षा में शत प्रतिशत सफल होने की शुभकामनाएं दी।महाविद्यालय के गृहविज्ञान प्रवक्ता निक्की पांडेय ,राजनीति विज्ञान प्रवक्ता अरविंद चौहान, समाजशास्त्र प्रवक्ता संतोष त्रिपाठी,कार्यालय प्रभारी राजू गुप्ता ,लेखा वित्त अनूप तिवारी,ने शुभकामनाएं दी।


विदाई समारोह के दौरान बी ए भाग तीन के छात्र छात्राएं-प्रियंका मद्धेशिया, प्रियंका विश्वकर्मा, विजयलक्ष्मी सिंह,सोनम प्रजापति, संध्या विश्वकर्मा, नीलू आर्या, नीलम,रेखा चौहान,रीमा वर्मा, पांडेय,लक्ष्मी पांडेय,आराधना यादव,अर्पिता पटेल,निधि पटेल,पुनिता भारती, वंदना ,वंदना भारती वही छात्रों में सौरभ त्रिपाठी ,अभिषेक रावत,घनश्याम साहनी,बुधेश शर्मा,अभिषेक कुमार,अजित शुक्ला, चंदन तिवारी आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *