आप सभी ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों, नगरवासियों एवं समस्त देशवासियों को बरगदही ग्राम प्रधान शैलेश पटेल की तरफ से 77वें स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।

तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।

जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है।

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।