रिपोर्ट:रजत पाण्डेय(ब्यूरो शाहजहांपुर)

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर के निगोही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने ब्लाक परिसर निगोही में एकत्रित होकर अखंड भारत का मानचित्र बनाकर दीप प्रज्वलित करके 14 अगस्त 1947 के दिन हुए भारत के विभाजन को अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम में राजीव सिंह (प्रांत उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद) ने कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, तिब्बत, म्यांमार, श्रीलंका, भूटान समेत कई देश भारत भूमि के ही अंग थे परंतु विभिन्न कारणों से भारत का विभाजन होता रहा है। भविष्य में इस प्रकार के विभाजन का दंश भारत को ना झेलना पड़े, इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखंड भारत संकल्प दिवस मनाता है। उन्होंने कहा हमें विभाजनकारी शक्तियों से बचाकर भारत भूमि को अखंड बनाए रखने का संकल्प करना है। इस अवसर पर राजीव सिंह (प्रांत उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद), सुमित (नगर कार्यवाह), विपिन सह नगर कार्यवाह, अभिषेक (नगर विद्यार्थी प्रमुख) दीपक (नगर बौद्धिक प्रमुख) सौरभ (नगर विस्तारक), भूपेन्द्र(सह जिला बौद्धिक प्रमुख), कमलेश (नगर व्यवस्था प्रमुख) अंकित, युवराज, सूर्य प्रताप, आदि कई दायित्व वान कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed