(ग्राम प्रधान की लापरवाही से स्वच्छ भारत मिशन योजना हो रही फेल)
बिनावर/बदायूं : सलारपुर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में बनाए गए सामुदायिक शौचालयों में ताला लटक रहे हैं। शौचालयों के निर्माण में लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन इनका गांवों में कोई उपयोग होता नहीं दिख रहा है। मंगलवार की सुबह को सामुदायिक शौचालयों की स्थित को देखा गया, तो विभाग के दावों की पोल खुल गई। विकास क्षेत्र के कान्हा नगला गांव में बने सामुदायिक शौचालय के द्वार पर लगभग 8:45 पर ताला जड़ा मिला।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाया गया है ताकि ग्रामीणों को खुले में शौच जाने से निजात मिल सके। शौचालय के पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति के तहत शौचालयों के संचालन की बागडोर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथों सौंपने को कहा गया । जिस पर ग्राम पंचायतों ने स्वयं सहायता समूह को संचालन के लिए हैंडओवर कर दिया। बावजूद इसके ग्रामीणों के लिए शौचालयों के ताले न खुलना एक बड़ी बात है। जब इस संबंध में ग्राम प्रधान पति रज्जाक अहमद से जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने कोई उचित जवाब नहीं देना समझा।
✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)