ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार मध्यप्रदेश-:

Updated by Puneet Shukla

नीमच। नीमच के प्रसिद्ध चमत्कारिक स्थल श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास के दौरान भक्तों का प्रतिदिन तांता लगा हुआ है। आगामी 21 अगस्त को सोमवार के दिन शाही सवारी शहर के प्रमुख मार्गों से शाही अंदाज में निकलेगी। चमत्कारिक श्री किलेश्वर महादेव शहर का भ्रमण करेंगे। पिछले एक सप्ताह से शाही सवारी की तैयारियां चल रही है। पूरा शहर इस बार शाही अंदाज में निकलने वाली शाही सवारी का इंतजार कर रहा है।आगामी 21 अगस्त सोमवार को चमत्कारिक श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी धूमधाम से निकलेगी। शहर के हर मार्ग होर्डिग्स और पोस्टर से पट गए है। शाही सवारी के साथ—साथ प्रसिद्ध कलाकार सरदार बादशाह(दिलेर मेहंदी टीम के सदस्य) चलेंगे, जो भोलेनाथ के भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। बम, बम की धुन और झांकियों का झुंड भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शाही सवारी की तैयारियों को लेकर अलग—अलग टीमें काम कर रही है, हर एक टीम को अलग—अलग जिम्मा सौंपा गया है। समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर टीमों को दिशा—निर्देश दे रहे, ताकि किसी भी प्रकार की कमी शाही सवारी में नहीं रहें। इस वर्ष श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी इतिहास रचने वाली है। शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर ने तैयारियों की बागडोर अपने हाथों में ले ली है। प्रचार—प्रसार से लेकर धार्मिक कार्यक्रमों की रूपरेखा श्री किलेश्वर महादेव के भक्त अरूल अशोक अरोरा द्वारा तय की जा रही है।

ये रहेगा इस बार खास शाही सवारी में—

— लम्बू— छोटी, बैंड, राधाकृष्ण की झांकी, ढोल पार्टी, ब्रहृमा एवं विष्णुजी की झांकी, श्रीनाथजी व श्याम बाबा की झांकी, आदिवासी भगोरिया नृत्य, नंदी, अघोरीशंकर, बाहुबली, राजस्थानी ट्रेडिशन ग्रुप, भस्म आरती, भटिण्डा बैंड, शाही रथ, पायलो सहित आतिशबाज़ीफोटो—

युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर

प्रेषक— श्री किलेश्वर महादेव मंदिर नीमच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *