जनपद मुरादाबाद के ग्राम सलेमपुर में राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रज़ा जी ने फरमान फैजी के निवास पर पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया सरकार की नीतियों को योजनाओं को बताकर जनता को जागरूक किया की सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ सभी धर्म जाति को साथ लेकर सभी को योजनाओं का लाभ दे रही है जिससे सभी को फायदा मिल रहा है आज से पहले किसी सरकार ने गरीबों के लिए इस तरह की योजनाओं पर काम नहीं किया है जो आज भाजपा सरकार कर रही है गरीबों के लिए उनके सर पर छत का इंतजाम हो या फ्री आयुष्मान कार्ड से इलाज या अन्य किसी योजना का लाभ इसी सरकार ने हर वर्ग के लिए किया है और आगे भी करती रहेगी बस आप सभी लोगो का साथ और प्यार चाहिए और फरमान फैजी का आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा कि मेने फरमान की लगन ईमानदारी और मेहनत को देखते हुए फरमान फैजी को इस कांठ विधानसभा से अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है जिस किसी को कोई भी परेशानी या कुछ भी काम हो वो फरमान से बता सकता है या सीधा मेरे निवास पर आकर मुझसे मिल सकता है उसकी पूरी मदद की जाएगी
ग्राम सलेमपुर की हालत को देखते हुए मंत्री जी ने अपनी निधि से 25 लाख तक का कोई भी काम सड़क, कॉलेज, हॉस्पिटल जो भी गांव वालो के लिए सबके लिए सही हो देने का एलान किया।आगे फरमान फैजी ने कहा कि मंत्री जी ने जो मुझे ज़िम्मेदारी सौंपी है उसको मैं पूर्ण रूप से निभाऊंगा और हमेशा साथ रहूंगा और मंत्री जी मेरे छोटे से गांव मैं आय उनका बहुत शुक्रिया अदा करता हु उनकी जितनी तारीफ की जाय कम है मंत्री मोहसिन रज़ा जी गरीबों के हमेशा काम आते है बिना भेद भाव के सबकी मदद करते है और शुक्रिया सभी गांव वालो का जिन्होंने सभा को रोशन किया और मंत्री जी का स्वागत किया और सभी लोगो को अपने घर पर ले जाकर जलपान कराया। जनसभा में पुलिस स्टाफ भी तेनात रहा.
जनसभा मैं मौजूद फरमान फैजी ,शकील अहमद शब्बू जैदी,फैजान खान, खुर्शीद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
मुरादाबाद मंडल से ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट