रिपोर्ट:गुरदीप सिंह

औरैया – विकासखंड औरैया में जल जीवन मिशन का पांचवा चरण संचालित किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत प्रधान बीडीसी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण में शुद्ध जल के बारे में बिस्तार सेबताया जा रहा है इसी कड़ी में जल जीवन मिशन के प्रशिक्षक योगाचार्य अनिल राजपूत ने बताया जल ही जीवन है जल के बिना जीवन सुनिश्चित नहीं धरती पर पेय जल व्यवस्था कम मात्रा में है खारा और दूषित जल को हर जगह उपलब्ध हो जाता है लेकिन पेयजल धरती पर कम है इसलिए पेयजल को दुरुपयोग ना करें इसका सदुपयोग करें जिससे भविष्य में इंसान को पीने योग पानी की समस्या ना आ सके अशुद्ध पेयजल से तमाम तरीके बीमारियां होती हैं दांतों की बीमारियां पायरिया आंतों की बीमारी पेट संबंधी तमाम बीमारियां शुरू हो जाती जिससे इंसान की हालत गंभीर हो जाती सरकार शुद्ध जल को उपलब्ध कराने के लिए हर् घर नल हर घर जल की व्यवस्था कर रही है गांव-गांव टंकियां बनाईजा रही है शुद्ध पेयजल घर-घर उपलब्ध कराया जाएगा हम सभी का उत्तरदायित्व है यदि अशुद्ध पानी लग रहा है तो उसे अपना पानी चेक करवा कर उसकी शुद्ध अशुद्ध के बारे में जानकारी ले सकते हैं सामाजिक कार्यकर्ता गांव जाकर हैंडपंपों का पानी चेक कर रहे हैं द्वारा चलाई जा रही स्कीम का फायदा उठाएं निरोगी रहकर सुख में जीवन यापन करें इस अवसर पर जय काली सेवा समिति के डायरेक्टर आर्यन पटेल ने आए हुए सभी प्रधानों बीडीसी एवं ग्राम पंचायत सदस्यों सामाजिक कार्यकर्ताओं काआभार व्यक्त कर मिशन को गांव गांव तथा घर-घर जानकारी पहुंचाने की अपील की जिससे असमय में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके इस अवसर पर प्रमुख रूप से रविंद्र जायसवाल अमित रणवीर सिंह विकास सिंह सुरेश कुमार वीरेंद्र निषाद सहित तमाम प्रशिक्षण आरती उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *