रिपोर्ट नसीम अहमद

हल्दौर! क्षेत्र के ग्राम प्रेम नगर स्थित राहुल कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह का शव गत 21 अगस्त को उसके ही घर में संग्धित परस्थिति में पड़ा मिला था जबकि मृतक की पत्नी करीब एक सप्ताह पूर्व से अपने मायके गई हुई थी। मृतक कई दिनों से घर पर अकेला रह रहा था। मृतक की माता प्रमोद देवी ने शक के आधार पर पत्नी शीलू – साला सचिन – व ससुर तेजपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
जनपद बिजनौर के तेज़ तर्रार व ईमानदार पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद में चलाए जा रहे क्राइम कन्ट्रोल अभियान के तहत इस क्रम में दुध का दुध पानी का पानी करते हुए हल्दौर थाना पुलिस टीम एवं सर्विसलांस सैल टीम ने असली कातिलों को गिरफ्तार कर राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या अभियुक्त 1 राहुल पुत्र भीम सिंह 2 निपेन्दर उर्फ कलुआ पुत्र भगवन्त सिंह 3 कामेन्द उर्फ चुटकी पुत्र ओमकार सिंह निवासीगण ग्राम जलालपुर हसना थाना हीमपुर दीपा जिला बिजनौर ने अपना जुर्म इकबाल किया । हत्या प्रयुक्त आला कत्ल डन्डा घटना के समय पहने खून से सने कपड़े शराब के पाउच गिलास लोटा मोबाइल फोन आदि बरामद किए। कामेन्दर उर्फ चुटकी ने पूछताछ में बताया कि मृतक हमारा बचपन का दोस्त था किन्तु उसने हमारे परिजनों का कई बार सार्वजनिक स्थानों पर अपमान किया था जिसका बदला लेते हुए उस पर डन्डे से ताबड़तोड़ वार हत्या कर दी और उसके शव को मकान के दोमजले में छुपा दिया था।
पुलिस ने आज प्रातः करीब छह बजे चांदपुर रोड़ स्थित मोहनपुर तिराहे से कहीं भागने की जुगत में खड़े तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक मनीराम सिंह -उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह – उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह – उपनिरीक्षक तनवीर अहमद – काo मुनेन्द्र सिंह – मनोज कुमार -कुलदीप कुमार – सर्विसलांस सैल काo विशाल चिकारा – मोनू कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *