महराजगंज।जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सिरौली के श्याम मोहन की पुत्री(उम्र लगभग 12 वर्ष) कल दोपहर बाद करीब चार बजे के समय में सिरौली पेट्रोल पंप से लेकर दुलारे होटल तक घास काटने मेन रोड पर आई हुई थी,जहां से लापता हो गई है । मिली जानकारी के अनुसार लड़की स्कूली छात्रा थी जो कल दिनाँक 26अगस्त दिन शनिवार 3:30 बजे से सिरौली पेट्रोल पंप और दुलारे होटल के बीच घास काटने के लिए गई थी कि शाम तक घर नहीं लौटी जिससे परिजन परेशान होकर बहुत ढूंढे, चारों तरफ ढूढ़ने के बाद निराश होकर निचलौल थाने में तहरीर दिए।

लड़की के बैग में इसी लड़के का मिला है नंबर

निचलौल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।वहीं निचलौल पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है ,जब लड़की के स्कूल बैग को पुलिस द्वारा चेक किया गया तो उसके कॉपी पर एक फोन नंबर मिला जो फोन नंबर किसी राजकुमार भांगड़ा सट्टा’ जो ट्रूकॉलर पर दिखा रहा है, जिसको फोन करके पुलिस बुलाई और पूछताछ कर रही है हालांकि इस लड़के से किस प्रकार का संबंध लड़की का है ? लड़की के बैग में इस लड़के का नंबर कैसे पहुंचा?ये सारे प्रश्न उठ रहें है! मामला क्या है ?पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की लड़की के गुमसुदगी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है ।अब देखते हैं निचलौल पुलिस इस गुमसुदगी मामले का पर्दाफाश कब करती है?हालांकि इस घटना को लेकर परिजन बहुत परेशान हैं।कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो गयी हो!फिलहाल पुलिस दिए गए प्राथमिकी के अनुसार एवं उक्त लड़के से पूछताछ कर खोजबीन में लग गयी है।

लड़की की गुमसुदगी की किसी प्रकार की जानकारी इस नंबर पर 9621408184 अवश्य दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image