उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर

देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में एक्टर सुधा चन्द्रन ने एंकर हैदर ज़ैदी को किया सम्मानित.

स्योहारा (बिजनौर) “हज़ारो साल नरगिस अपनी बे नूरी पे रोती है बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा” इस शायर के इस कलाम को यूं तो वक़्त वक़्त पर लोग कहते और सुनते आये हैं लेकिन जनपद के स्योहारा कस्बे के एक साधारण परिवार में वर्ष 1993 में जन्मे हैदर ज़ैदी अपनी लग्न ,मेहनत, और कार्य कुशलता के दम पर एक अलग ही मुक़ाम बनाए हुए है जिसके चलते आज उन्हें देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित फाइव स्टार होटल होली डे इन एच वी मीडिया की ओर से आयोजित राजधानी गौरव अवार्ड कार्यक्रम में वर्तमान जी मीडिया के नेशनल न्यूज एंकर हैदर जैदी को उनकी बेबाक व निडर एंकरिंग के लिए बेस्ट न्यूज एंकर के अवार्ड से नवाजा गया यह अवार्ड उन्हे कार्यक्रम मुख्य अतिथी और टी वी सीरियल अभिनेत्री श्रीमती सुधा चन्द्रन द्वारा देकर सम्मानित किया गया इससे उत्साहित श्री जैदी के प्रियजनों एंव शुभचिंतकों में बेहद खुशी का माहौल व्याप्त है और सभी उत्साहजनक उन्हें (हैदर जैदी को) सप्रेम हार्दिक शुभकामनाएँ भेंट कर रहे है अपनी इस उपलब्धि का श्रेय श्री जैदी अपने माता-पिता और गुरूजनों को दे रहे है उनके पिता श्री आरिफ हसन जैदी पुत्र की इस तरक्की से फूले न समाए हुए है और उनके परिचित भी उन्हे मुबारकबाद पेश कर रहे है उनके बेहद करीबी और सवेरा एजुकेशनल एंड वैलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर मौलाना ऐजाजुल हसन, कोषाध्यक्ष आरती जुनेजा, अनिल जुनेजा व सहपाठी एंव प्रिय मित्र नजमुद्दीन अंसारी ने भी उन्हे इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए ढेर सारी बधाईयाँ दी


युवावस्था में जब हैदर कस्बे के एम,क्यू, इण्टर कॉलिज में इंटरमीडिएट के छात्र थे तब उनका चयन राष्ट्रीय कैडिट कोर में हो गया था और शायद ये इस कॉलिज के लिये ये पहला अवसर था जब हैदर ज़ैदी गणतंत्र दिवस दिल्ली की परेड में चयनित हो गये थे उसके बाद अपने इसी कॉलिज में अध्यापक भी रहे धामपुर में महात्मा ज्योतिबाफुले रुहैलखंड यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत करने चले गये लेकिन नसीब को कुछ और ही मन्ज़ूर था जहां उन्होंने अपने करीबी की सलाह पर मास कम्युनिकेशन का कोर्स कर लिया और सहारा समय नेशनल न्यूज़ चैनल में प्रोग्रामिंग डिपार्टमेंट से एंकरिंग तक का सफर काफी लंबा रहा और फिर नेशनल चैनल इंडिया न्यूज़ में बड़ी बहस, सवाल तो बनता है और यू.पी की बात जैसे बेबाक डिबेट शो में अपनी दमदार और शानदार एंकरिंग के ज़रिए तीखे और कड़क सवाल करके बड़े बड़े दिग्गज नेताओं की बोलती बंद की और अब देश के महत्वपूर्ण न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ में न्यूज़ एंकर के तौर पर अपनी सेवाएं देते हुए निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं जबकि कॉलिज के दिनों में उन्होंने गरीब और कमज़ोर तबके के लोगो की सहायता के लिये कई नेत्र और जनरल चिकित्सा शिविरों का आयोजन करके गरीबो के आंसू पोछने का काम भी किया आप को याद दिलाते चलें कि स्योहारा कस्बे में हमेशा से बेहद प्रतिभाशाली हस्तियां जन्म लेती रही हैं जिनमे मुजाहिद ए मिल्लत और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना हिफजुर्रहमान स्योहारवी, बैरिस्टर आसफ अली खां, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ऑफ लन्दन उर्दू विभाग प्रमुख डॉ0ज्ञान चंद जैन,ज्योतिष आचार्य पंडित जागेन्द्र प्रकाश शर्मा जैसी आदि असंख्यक प्रतिभाओ का जलवा क़ायम रहा है और आज भी इस समय हैदर ज़ैदी जैसी प्रतिभा इस परंपरा को निरन्तर आगे ले जाती दिख रही हैं।

बिजनौर से ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *