ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच :-बहराइच से 6 किमी दूर पर मानपूर्व के पास सीतापुर रोड सीतापुर से आ रहा तेल से भरा रिफाइन टैंकर पलटा जिससे भारी मात्रा में तेल बगल के गड्ढे में गिर गया कोई प्रांजल गर्ग के छोटे भाई ने मौके पर बताया कि बहराइच के गर्ग मिल का तेल कानपुर से आ रहा था जो रास्ते में मानपूर्वा के गड्ढे में गिर गया लोगों की सूचना पर पहुंचे तेल व्यापारी से किस तरह से तेल पीपो में भरवा भरवा कर छोटी गाड़ियों से फैक्ट्री ले जाया गया जो कि अगर आम आम जनमानस को तेल खिलाया गया तो काफी बड़ी घटनाएं घट सकती हैं स्वास्थ्य को लेकर कितनी बड़ी हानि हो सकती है इस बात का इसी से अंदाजा लगा सकते हैं अभी भी भारी मात्रा में गड्ढों में तेल पटा पड़ा है,,,इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया ढाई सौ पीपो में तेल भरवा कर वापस रिफंड भी भेजा जाएगा,,,कहना है कि इस तेल को वापस हम कानपुर भेजेंगे वहां से आया था वही वापस चला जाएगा मौके पर काफी गांव वाले इकट्ठा