रिपोर्टर रजनीश कुमार
अजीतमल औरैया।
कोतवाली अजीतमल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हलोआ थाना अजीतमल जिला औरैया निवासी गंभीर सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे खेत के पास चकरोड की पैमाइश दिनांक 27.7.2023 को कराई गयी जिस पर उक्त चकरोड विपक्षी अर्जुन सिंह के खेत में निकला जिससे विपक्षीगण प्रार्थी से रजिश मानते चले आ रहे है और उसी के तहत दिनांक 28.8.2023 को समय करीब 4.10 बजे प्रार्थी अपने खेत पर घास काट रहा था कि उसी समय विपक्षीगण अर्जुन सिंह पुत्र बदन सिंह व श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी अर्जुन सिंह, सचिन पुत्र रवि निवासी हलौआ थाना अजीतमल जिला औरेया द्वारा एक राय होकर आ गये और आकारण प्रार्थी के गाली गलौज करने लगे जब प्रार्थी ने गाली गलौज का विरोध किया तो विपक्षीगण द्वारा बेतहासा मारने पीटने लगे इतना मारा पीटा कि प्रार्थी बेहोश होकर गिर गया और विपक्षीगण गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धनकी देकर चले गये श्रीमती ऊषा देवी पत्नी सियाराम निवासी हलौआ थाना अजीतमल जिला औरैया के आ जाने पर व उनके द्वारा प्रार्थी के मुह पर पानी डालने पर प्रार्थी को होश आया विपक्षीगण ने प्रार्थी को जान से मारने का हमला किया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और प्रार्थी का मेडिकल भी कराया गया जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।