*रिपोर्टर रजनीश कुमार अजीतमल औरैया।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौहानी कला में हुई हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना अजीतमल पुलिस द्वारा हत्या करने वाले 01 अभियुक्त (मृतक के पुत्र) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उमा सिंह पुत्र नाथूराम निषादनि० ग्रा० गौहानी कला थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा अपने भाई रामदास निषाद पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम गौहानी कला थाना अजीतमल जनपद औरैया की हत्या के संबंध में तहरीर दी कि उनके भाई की गांव के ही कुछ लोगों द्वारा ईंट से कुचलकर हत्या कर दी है। इस संबंध में थाना अजीतमल पर तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 507/2023 धारा 302/34 भादंवि बनाम 1. कमलेश बाल्मीकि पुत्र कुंवर सिंह 2. कल्लू राजपूत पुत्र नाथूराम 3. मयंक राजपूत पुत्र राजकुमार निवासीगण ग्राम गौहानी कला थाना अजीतमल जनपद औरैया 4. पातीराम पुत्र देवी दयाल दोहरे नि० सिकरोड़ी थाना अजीतमल जनपद औरैया के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अजीतमल मुकेशबाबू चौहान के नेतृत्व थाना स्थानीय पर गठित तीन टीमों द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना में नामित अभियुक्तगण की घटना में संलिप्तता न पाते हुए, हत्या की घटना, मृतक के पुत्र रोहित निषाद पुत्र स्व0 रामदास निषाद नि० गौहानी कला थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा अपने पिता मृतक रामदास निषाद पुत्र नाथूराम द्वारा उसके साथ की जा रही क्रूरता, गाली गलौज व मारपीट से तंग आकर आवेश में ईंट मारकर घायल कर दिया जिसके फलस्वरूप उसके पिता की मृत्यु हो गयी। इसी क्रम में आज दिनांक 02.09.2023 को समय करीब 10.45 बजे घटना कारित करने वाले अभियुक्त रोहित निषाद पुत्र स्व0 रामदास निषाद को थाना अजीतमल पुलिस द्वारा उसके घर गौहानी कला से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को मु0अ0सं0 507/2023 धारा 304 भादंवि के तहत आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।अभियुक्त ने पूछताछ पर अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि मेरे पिता, मेरी माता जी के 03 वर्ष पूर्व मरने के बाद शराब पीने के आदी हो गये थे, इसलिए मुझे प्राइवेट नौकरी करके अपने परिवार का गुजारा करना पड़ रहा था मेरे पिता जी शराब पीने के लिए घर का अनाज व सामान भी बेच देते थे तथा नशे में मुझे तथा मेरे भाई व बहन को बुरी बुरी गाली देते हुए मारपीट करते थे। दिनांक 31.08.2023 को मृतक रामदास निषाद घर से आटा, तेल, मसाला व बर्तन आदि सामान लेकर कमलेश बाल्मीकि के खेत पर स्थित झोपड़ी में कमलेश, कल्लू ,मयंक व पातीराम के साथ मुर्गा बनाकर खाये व शराब पिये। कमलेश, कल्लू, मयंक व पातीराम पार्टी करने खत्म होने के बाद 04.00 बजे शाम को अपने अपने घरों पर चले गये, रामदास नशे में अधिक होने के कारण वहीं पर रह गया। मृतक का पुत्र जब अपने घर पहुंचा तो उसकी बहन ने बताया कि पापा घर से सामान लेकर गये हैं तब वह शाम करीब 06.00 बजे अपने पिता रामदास को खोजने गया तो रामदास नशे की हालत में कमलेश के खेत पर अकेले मिले, उसने अपने पिता से घर से सामान लाने के बारे में पूछा तो मृतक रामदास बेटे रोहित को गाली गलौज देने लगे तथा ईंट उठाकर मारना चाहा तो उसके पुत्र रोहित ने आवेश में आकर वहीं पड़े ईटे से पिता रामदास के सिर व चेहरे पर वार कर दिया और बर्तन उठाकर घर आ गया। ईट के वार से घायल रामदास की मृत्यु हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *