रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया, उ.प्र. नगर पालिका परिषद की जनता की मानें तो वह चुनाव के मात्र चार माह बीतने के बाद ही शहर का वोटर स्वयं को ठगा सा महसूस करने लगा है, बताते चलें नगर पालिका परिषद के स.पा.उम्मीदवार अनूप कुमार गुप्ता को जनता नें भारी मतों से ऐतिहासिक जीत दिलाते हुये नगर का उत्तम बिकास एवं आम जनता की मद्त की उम्मीद जताई थी, परन्तु नगर पालिका परिषद के चुनाव को अभी मात्र चार माह बीते है कि नगर पालिका परिषद के चेयरमेन अनूप गुप्ता की मनमानी से आम जनता से लेकर सम्भरांत व्यक्ति तक थू थू कर रहे है, बताते चलें कि नगर पालिका परिषद जन निगम पानी सफलाई ऑपरेटर भर्ती में अपने निजी एक जाति विशेष की भर्ती कर गरीब जनता के पेट की रोजी रोटी छीन रहे है, जिसके चलते नगर में जगह जगह चेयरमैन अनूप गुप्ता के द्वारा जतना के किये चुनावी वादों को मात्र चार माह में भुलाते हुये अपनी निजी स्वार्थ में जुटे हुये है, अब नगर पालिका परिषद औरैया के सभासद सहित आम जनता नें नियत समय के उपरांत नगर पालिका परिषद औरैया चेयरमैन का अविश्वास प्रस्ताव लाकर अनूप गुप्ता को चेयरमैन से हटाने का मन बना चुकी है,