रिपोर्ट:विकास मिश्रा

लखीमपुर खीरी।कोरैया पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति ने चौधरी बेचेलाल महाविद्यालय में प्लास्टिक प्रदूषण को रोकना विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर में प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव ,तथा भविष्य में इसको कैसे कम किया जा सके आदि बिंदुओं को बखूबी दर्शाया गया।


साथ ही भाषण प्रतियोगिता जो कि शिक्षक दिवस पर रही, जिसमें बच्चों ने जीवन में शिक्षक और शिक्षा के महत्व को बहुत सरल शब्दों में शिक्षक की महिमा का वर्णन किया। समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा ने निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा विजेताओं को चुना गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी वर्मा बी एस सी कृषि,द्वितीय स्थान विशाल कुमार राना बी एस.सी कृषि, सिवानी सिंह बी एस सी( बायो) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में मेहरुद्दीन बी.ए ,प्रथम स्थान, सौम्या शुक्ला बी.एस. सी.(बायो.) ने द्वितीय स्थान, साक्षी वर्मा बी एस सी कृषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।महाविद्यालय के शिक्षक डॉ उत्पल सिंह, डॉ घनश्याम वर्मा, श्री शिव सागर सिंह, श्री वीरेंद्र कुमार, ई.संतोष वर्मा,श्री राम प्रकाश, श्री पिन्टू, श्री तरुण गुप्ता, श्री अवधेश सिंह,श्री राहुल, श्री सोनी ,श्री सुरेश वर्मा ,श्री दीपेंद्र वर्मा एवं शिक्षिकाओं श्रीमती आरती मिश्रा, कु सुधा वर्मा, कु राजेश्वरी देवी,कु रूपान्शी,श्रीमती शिवानी वर्मा,कु डिम्पल के साथ समिति अध्यक्ष ने मिलकर विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।छात्र एवं छात्राओं के संग महाविद्यालय परिवार ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed