जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा जनपद मिर्जापुर में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले मिर्जापुर के ग्राम1 पंचायत कतरन में नेत्र सीवर का कैंप लगाकर जांच किया गया जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के युवा प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सोनकर के सौजन्य से जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन हमेशा मानव जाति के लिए मानव जाति के बीच में मानव सेवा करता रहता है जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन का उद्देश्य ही यही है हर गरीब असहाय मजलूम बेसहारा पीड़ित प्रताड़ित विधवा विकलांग लोगों के लिए तन मन धन से समर्पित होकर समाज में लोगों का सहयोग करने का कार्य करता रहेगा है कार्यक्रम में लगभग 250 से ज्यादा निशुल्क आंखों का जांच हुआ साथ ही साथ 30 से 35 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट को रेफर किया गया नेत्र सीवर को बीजीट करने के लिए जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन व सतगुरु सेवा संग ट्रस्ट द्वारा बोदेसो से से आए कुछ गेस्ट द्वारा भी कार्यक्रम में भाग लिया गया वह कार्यक्रम का निरीक्षण भी किया गया कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार चतुर्वेदी जी द्वारा जी द्वारा मिलकर कार्यक्रम को सफल बना या गया तमाम पदाधिकारी भी कार्यक्रम में अपनी सहयोग से जनपद में एक अलग संदेश भेजने का काम किया है कार्यक्रम में उपस्थित फिरोज अहमद राजकुमार चतुर्वेदी कमलेश कुमार संजय उम्र सुशील चौधरी अशोक गुप्ता शोएब अंसारी राजेंद्र प्रसाद वारिस अली पूनम गुप्ता शहजाद अली धर्मेंद्र मौर्य मुकेश खेरे आकाश जायसवाल रामेश्वर यादव ब्रह्मदेव संजय मालवीय शुभीष सर विजय सर सुशील मिश्रा विकास सिंह संजय विश्वकर्मा रामकृपाल राजू विश्वकर्मा सेक्रेटरी सरोज तमाम पदाधिकारीगढ़ उपस्थित रहे